अंबा (औरंगाबद) मौसम के अनुसार सब्जी की खेती कर पप्पू ने उत्पादकों को एक नया संदेश पेश किया है. वह सतबहिनी स्थान अंबा के निवासी हैं और घर के समीप ही पटे पर खेत लेकर सब्जी का उत्पादन करते हैं. बैगन की खेती कर तो उसने आसपास के सब्जी उत्पादकों के लिए एक नया संदेश दिया है.
उसके बैगन को देख कर लोग आश्चर्य कर रहे है. सतबहिनी स्थान के समीप लगने वाला सब्जी के थोक बाजार में पप्पू के बैगन की मांग इन दिनों बढ़ी हुई है. स्थानीय व्यापारी हो या फिर बाहर के बाजार में आते ही सभी पप्पू के बैगन की मांग करते है. सब्जी उत्पादन करने वाले अन्य किसान इससे प्रेरणा ले रहे है.
पप्पू ने बताता कि बैगन का बीज बनारस से मंगवाया और कृषि विद व अधिकारियों से सहयोग प्राप्त कर इसे उचित दूरी पर लगाया. कृषि वैज्ञानिकों के राय के अनुरूप पौधों को लगाते समय उर्वरक देने की बात भी उन्होंने कही. इससे पहले पप्पू ने करैली का उत्पादन कर उत्पादकों को एक नया संदेश दिया था. उसने यह खेती 15 कट्ठे से अधिक में की है. आठ कट्ठे से बैगन तैयार होकर निकलने लगा है. इसमें दो किलो वजन का एक-एक बैगन तैयार हुआ है.