20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति का फूंका पुतला

औरंगाबाद (सदर) : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के छात्र नेताओं ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंकते हुए सभी महाविद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम चालू रखने की मांग की. एआइएसएफ छात्र नेताओं ने शहर में प्रदर्शन करते हुए कुलपति के विरुद्ध नारे भी लगाये. रमेश चौक पहुंच कर एआइएसएफ के छात्रों ने कुलपति का […]

औरंगाबाद (सदर) : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के छात्र नेताओं ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंकते हुए सभी महाविद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम चालू रखने की मांग की. एआइएसएफ छात्र नेताओं ने शहर में प्रदर्शन करते हुए कुलपति के विरुद्ध नारे भी लगाये.

रमेश चौक पहुंच कर एआइएसएफ के छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंकते हुए एक नुक्कड़ आयोजित किया. इसे संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा स्थिति में विश्वविद्यालय में कोई सुधार नहीं पाया जा रहा है. दिनों-दिन विश्वविद्यालय की स्थिति दयनीय होती जा रही है. सुचारू ढंग से चल रहे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को बंद करने का निर्देश कहीं से छात्रों के हीत में नहीं दिखता. इससे छात्रों का भविष्य खराब हो सकता है.

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से खासकर गरीब बच्चों को लाभ मिल रहा था, क्योंकि मगध विश्वविद्यालय के अंदर आने वाले सभी महाविद्यालय में अधिकतर गरीब छात्र ही पढ़ते है. व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को चालू रखने के लिए एआइएसएफ छात्र नेता राज्य सरकार व राजभवन से मांग करती है.

इस दौरान छात्र नेता आशुतोष कुमार ने बताया कि 3 जुलाई को इस समस्या को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव किया जायेगा व धरना भी दिया जायेगा. इस दौरान रवि कुमार, शैलेश, सूर्यकांत, प्रिंस, हरि कृष्ण, चितरंजन, राहुल, बिट्ट, फिरदौस, आकाश, टुन्ना आदि छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें