कुटुंबा (औरंगाबाद) : प्रखंड मुख्यालय अंबा स्थित सतबहिनी मंदिर में मां के पूजन के लिए रविवार को हुजूम उमड़ पड़ा. आसपास के एवं जिले के विभिन्न प्रखंडों के साथ झारखंड राज्य के श्रद्धालु नवनिर्मित मां के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे. श्रद्धालुओं का मानना है कि मां की पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
अहले सुबह से ही मां की मंदिर धोने के लिए कुमारी कन्याएं व महिलाएं पहुंच जाती है. संध्या में हजारों श्रद्धालु मां की आरती गाते देखे जाते है. विदित हो को 15 दिवसीय आद्र्रा मेले में मनोरंजन गतिविधियां की भी धूम मची है.
कहीं मौत की कुआं, ब्रेक डांस, टावर झूला, विज्ञान कला तो दूसरे तरफ नाव झूला, मीना बाजार आदि को देखने के लिए बच्चे के साथ-साथ महिलाओं की भीड़ लगी उमड़ रही है. मेले में स्थानीय व बाहरी व्यवसायियों द्वारा आकर्षक वस्तुएं की दुकानें सजायी गयी है. मेले में शांति व्यवस्था के लिए अंबा पुलिस तत्पर है.