19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साजिश के तहत पति ने करायी पत्नी की हत्या

औरंगाबाद (नगर) : एएसपी अभियान के अंगरक्षक राजकुमार राय ने पत्नी की हत्या के लिए जिस तरह साजिश रची है, उससे न केवल पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता कलंकित हुआ है. बल्कि, इस घटना से पुलिस महकमा भी शर्मसार हुआ है. कल तक जो व्यक्ति एएसपी की सुरक्षा में आधुनिक हथियार लेकर चलता था. आज उसे […]

औरंगाबाद (नगर) : एएसपी अभियान के अंगरक्षक राजकुमार राय ने पत्नी की हत्या के लिए जिस तरह साजिश रची है, उससे न केवल पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता कलंकित हुआ है. बल्कि, इस घटना से पुलिस महकमा भी शर्मसार हुआ है.

कल तक जो व्यक्ति एएसपी की सुरक्षा में आधुनिक हथियार लेकर चलता था. आज उसे नकाब पहना कर मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया. शायद राजकुमार राय ने ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा कि उसे कभी इस दिन से गुजरना होगा, क्योंकि पत्नी की हत्या कराने के लिए जो सोच इनके दिल में थी वह पूरी तरह इस घटना से बच कर निकलने वाली थी.

पत्नी को लेकर छोटा भाई और अपराधी हत्या करने के लिए ले गये. दूसरी तरफ स्वयं घर से निकल कर नगर थाना पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई और यही रिपोर्ट पुलिस को गुंजा की हत्या में अपराधी तक पहुंचने के लिए रास्ता दिखलाया. गुंजा की पहचान होते ही पुलिस को यह समझने में देर नहीं लगी कि कहीं न कहीं इस घटना में पति का हाथ है.

पुलिस ने बिना विलंब किये राजकुमार राय को हिरासत में ले लिया और पूरी रात पूछताछ के बाद आखिरकार खुलासा हुआ कि राजकुमार राय ने ही पत्नी की हत्या करायी है. मुफस्सिल थाना में किये गये प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर राम नरेश प्रसाद सिंह, दारोगा राजीव रंजन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें