औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक से कुचल जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान चंद्रेश यादव निवासी पटनवा, थाना मदनपुर के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
यहां के चिकित्सक डॉ सुनील कुमार ने जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए बाहर रेफर कर दिया. बताया जा ता है कि चंद्रेश यादव मोटरसाइकिल से ओवरब्रिज की ओर जा रहा था इसी क्रम में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा.
घटना के बाद आसपास के लोग दर्जनों की संख्या में पहुंच गये और ट्रक को जब्त कर लिया. सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने के दारोगा मुरलीधर साह घटनास्थल पहुंचे और दोनों वाहन को जब्त कर लिया. वहीं सड़क जाम किये लोगों समझा बुझा कर शांत करा लिया.