दाउदनगर (औरंगाबाद) : विधि संघ दाउदनगर के सदस्यों की बैठक कमरा नंबर एक में हुई. इसकी अध्यक्षता विधि संघ के अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने की. बैठक में विधि संघ के सचिव बैजनाथ प्रसाद द्वारा आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा अधिवक्ता कल्याण कोष के बारे में भी अधिवक्ताओं को जानकारी दी गयी.
बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ताओं के आकस्मिक निधन पर एक लाख रुपये का भुगतान उसके परिजनों को किया जायेगा. इसके लिए टाइम पीरियड बनाया गया है. उसी के आधार पर अधिवक्ताओं को लाभ मिलेगा. कुछ गंभीर बीमारियों में 25 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
इसके अलावा अधिवक्ताओं के लिए अन्य योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. पूर्व मंत्री रामविलास सिंह की मूर्ति लगाने के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया. शैक्षणिक यात्रा के तहत राजगीर, नालंदा, पावापुरी, काकोलत जलप्रपात की यात्रा करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए अधिवक्ताओं को सारे खर्च स्वयं वहन करना होगा.