19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

74 महिला पर्यवेक्षक व 109 आंगनबाड़ी सेविकाएं बनेंगी मास्टर ट्रेनर

औरंगाबाद सदर : अब जिले की महिला पर्यवेक्षक व आंगनबाड़ी सेविकाएं तकनीक से लैस होंगी. इसको लेकर आइसीडीसी द्वारा मास्टर प्रशिक्षक का कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला योजना भवन में दाउदनगर अनुमंडल की महिला पर्यवेक्षकों व आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम […]

औरंगाबाद सदर : अब जिले की महिला पर्यवेक्षक व आंगनबाड़ी सेविकाएं तकनीक से लैस होंगी. इसको लेकर आइसीडीसी द्वारा मास्टर प्रशिक्षक का कॉमन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला योजना भवन में दाउदनगर अनुमंडल की महिला पर्यवेक्षकों व आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद जिला उपविकास आयुक्त अंशुल कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों को सेविकाएं विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये मोबाइल में नियमित रूप से एंट्री करेंगी. कार्यक्रम के पहले दिन औरंगाबाद अनुमंडल की महिला पर्यवेक्षिकाओं व आंगनबाड़ी सेविकाओं को ट्रेनिंग दी गयी.
इस प्रशिक्षण में कुल 74 महिला पर्यवेक्षिकाओं व 109 आंगनबाड़ी सेविका शामिल हुईं. केयर इंडिया से प्रियंका पांडेय व पुष्पांजलि कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं व महिला पर्यवेक्षिकाओं को कॉमन ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की उपयोगिता के बारे में बताया और कहा इससे सेविकाओं व पर्यवेक्षिकाओं को आंगनबाड़ी से जुड़े कामों को ऑनलाइन रजिस्टर व अपडेट व मॉनिटरिंग करने में भी काफी सुविधा होगी.
आंगनबाड़ी केंद्रों के कामकाज होगा अपडेट : आइसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रीना कुमारी के निर्देश पर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उन्होंने जानकारी दी कि इस एप्लीकेशन से आंगनबाड़ी सहायिका तकनीकी रूप से सक्षम हो पायेंगी.
इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को मोबाइल उपलब्ध करा दिये गये हैं. कॉमन एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से रजिस्टर की जरूरत नहीं होगी. मोबाइल से आंगनबाड़ी केंद्रों के कामकाज को अपडेट किया जा सकेगा.
परियोजना सहायक रहे मौजूद
इस प्रशिक्षण में औरंगाबाद सदर, बारुण, देव, मदनपुर, नवीनगर व कुंटुबा सहित ओबरा, दाउदनगर, गोह, हसपुरा व रफीगंज आदि परियोजनाओं से चयनित आंगनबाड़ी सेविकाएं व महिला पर्यवेक्षकों ने मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त किया.इस मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड परियोजना सहायक मौजूद थे.
प्रतिदिन करना है गतिविधियों को अपलोड
प्रशिक्षण का काम पोषण अभियान के जिला समन्वयक जयप्रकाश व जिला प्रोग्राम के नाजिर रविद्र कुमार की देखरेख में कराया गया. जिला समन्वयक ने बताया जिला अंतर्गत पुरानी सभी 2240 आंगनबाड़ी सेविकाओं को पोषण अभियान के तहत दिये गये मोबाइल पर कॉमन एप्लीकेशन के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाली सभी गतिविधियों को प्रत्येक दिन अपलोड करना प्रारंभ कर दिया गया है. इससे आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाली सभी गतिविधि डैशबोर्ड के माध्यम से प्रखंड स्तर, जिला स्तर व राज्य सहित केंद्र स्तर पर संबंधित पदाधिकारी द्वारा देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें