गोह (औरंगाबाद) : पहले से चल रहे विवाद को लेकर गोह थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें एक दर्जन लोग जख्मी हुए. जख्मी संजू देवी, धीरज कुमार, सिकंदर पासवान, राम प्रवेश पासवान, पिंकी कुमारी, शीला कुमारी, कलावती देवी, राम इकबाल पासवान व सिगरिया देवी को इलाज के लिए गोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
इनमें से दो को रेफर कर दिया गया है. यह घटना रविवार की सुबह की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार झिकटिया गांव में सिकंदर पासवान व राम इकबाल पासवान के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. इसी कारण रविवार की सुबह में दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. देखते-देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया. दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. लाठी-डंडे का जम कर उपयोग किया गया.
ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. तब तक एक दर्जन लोग जख्मी हो चुके थे. घटना की सूचना गोह पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गोह थानाध्यक्ष रितुराज सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.