ओबरा : मंगलवार को औरंगाबाद-पटना रोड में देवकली गांव के समीप कंटेनर व ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गये. घायलों में खरांटी बिगहा के संतोष साव, संदीप साव, आर्य कुमार, मीना देवी, राजकुमार साव, नेहा कुमार व ईशा कुमारी शामिल है. इन सभी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा ले जाया गया.
Advertisement
अनियंत्रित कंटेनर ने ऑटो में मारा धक्का, एक ही परिवार के सात जख्मी
ओबरा : मंगलवार को औरंगाबाद-पटना रोड में देवकली गांव के समीप कंटेनर व ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गये. घायलों में खरांटी बिगहा के संतोष साव, संदीप साव, आर्य कुमार, मीना देवी, राजकुमार साव, नेहा कुमार व ईशा कुमारी शामिल है. इन सभी को स्थानीय लोगों […]
डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संतोष साव, संदीप साव, आर्य कुमार व मीना देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार ऑटो सवार सभी लोग खरांटी गांव आ रहे थे. पता चला कि सभी लोग कोलकाता में रहते थे. दो दिन पहले संदीप साव की मां अंछी देवी का निधन हो गया था. मां का दाह संस्कार करने संदीप साव पैतृक गांव आ रहे थे.
इससे पहले वे अनुग्रह नारायण स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे. रास्ते में दाउदनगर की ओर जा रही एक कंटेनर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके बाद ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गये. इधर बभनडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया सुदर्शन सिंह चंद्रवंशी व भाजपा नेता अनिल मालाकार ने घटना पर दुख जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement