औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर की सड़कों पर ऑटो चालकों का अपना शासन चलता है. जहां भी और जब भी मर्जी हुई अपने वाहन को खड़ा कर देना इनके लिए आम बात है. अब इनके द्वारा चौक-चौराहों पर नये-नये ऑटो स्टैंड भी बना दिये गये है.
Advertisement
औरंगाबाद : जहां मन किया वहीं ऑटो खड़ा कर बना दिया स्टैंड, आवाजाही ठिठकी
औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर की सड़कों पर ऑटो चालकों का अपना शासन चलता है. जहां भी और जब भी मर्जी हुई अपने वाहन को खड़ा कर देना इनके लिए आम बात है. अब इनके द्वारा चौक-चौराहों पर नये-नये ऑटो स्टैंड भी बना दिये गये है. धर्मशाला मोड़, जामा मस्जिद, टिकरी मोड़, गांधी मैदान मोड़, पुरानी […]
धर्मशाला मोड़, जामा मस्जिद, टिकरी मोड़, गांधी मैदान मोड़, पुरानी व नयी सब्जी मंडी, रमेश चौक, जसोइया मोड़ सहित शहर के ऐसे दर्जनों चौक-चौराहे है, जहां अवैध रूप से ऑटो स्टैंड बना है. मोचनमानस मंदिर के समीप तो हर वक्त दर्जनों ऑटो सड़क पर ही खड़े रहते हैं. धर्मशाला मोड़ पर सुबह से शाम तक ऑटो को आराम से खड़ा कर चाय के चुस्की के साथ फास्ट फूड का आनंद लेते रहते है.
जामा मस्जिद के समीप ऑटो स्टैंड पर लोग आवाज लगा कर देव व मदनपुर की सवारी उठाते है. नावाडी रोड में काली क्लब के समीप व गोला बाजार में दर्जनों ऑटो खड़े रहते है. पुरानी सब्जी मंडी में पोस्ट आफिस के समीप भी ऑटो चालक यात्रियों को उठाते है. रमेश चौक पर, तो इनकी दादागिरी चलती है. ऑटो चालकों की मनमानी से अक्सर यातायात प्रभावित होता है, जिससे जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
मामूली बात पर हो जाती है कहा-सुनी
चालक मनमाने ढंग से आॅटो चलाते है. यात्रियों को बैठाने व उतारने के लिए जहां मरजी वहां ऑटो खड़े कर दिये जाते है. कई बार बाइक चालकों के साथ मामूली बात को लेकर उनसे कहा सुनी हो जाती है. जिस तरह से शहर के लोग ऑटो चालकों के अनियंत्रित परिचालन से परेशान है उससे प्रशासन को पहल करना आवश्यक है.
शशि कुमार, छात्र नेता, सिन्हा कॉलेज
अवैध ऑटो स्टैंड पर हो कार्रवाई : जगन्नाथ
औरंगाबाद शहर जाम की समस्या से हर दिन जूझ रहा है. जाम के पीछे जितना अतिक्रमण कारण है उससे कहीं अधिक ऑटो का बेहिसाब परिचालन है. स्थिति यह है कि फुटपाथ भी अब आम लोगों के लिए नहीं रहे. जिला प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और अवैध ऑटो स्टैंड को हटाते हुए यातायात परिचालन पर ध्यान दें.
जगन्नाथ सिंह, जिलाध्यक्ष, बिहार पेंशनर समाज
समाधान का हो रहा प्रयास
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. मुख्य बाजार पथ से लेकर महाराजगंज रोड में पुलिस गंभीरता से ध्यान दे रही है. हर रोज कुछ न कुछ कार्रवाई हो रही है. शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान होगा. इसमें आम लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है़
एके साहा, नगर थानाध्यक्ष
बड़ी है समस्या : विनय
अवैध ऑटो स्टैंड से मुख्य बाजार पथ पर जाम की समस्या बनी रहती है. यात्रियों को बैठाने के लिए ऑटो चालक बीच सड़क पर ही ऑटो खड़े कर देते है और जब साइड में ऑटो लगाने के लिए कोई व्यक्ति कहता है, तो चालक मारपीट पर उतारू हो जाते है. इन समस्याओं पर जिला प्रशासन को ध्यान देना होगा.
विनय सिंह, प्राचार्य, हॉली क्रास एकेडमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement