औरंगाबाद कार्यालय : देव प्रखंड के दोसमा गांव में अचानक मातम का माहौल कायम हो गया. जिस गांव में चंद मिनट पहले मातम का कोई नामोनिशान नहीं था,वहां अचानक चीत्कार गूंज उठी. हुआ यह कि गांव के ही एक 32 वर्षीय युवक रामध्यान यादव की मौत बारिश के साथ अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने के बाद हो गयी. पता चला कि रामध्यान मंगलवार की शाम अपने दोस्तों के साथ गांव के बधार में मवेशी चराने गया था. शाम पांच बजे के करीब अचानक बारिश होने लगी,
जिसके बाद वह अपने दोस्तों से चंद फुट की दूरी पर हट कर बारिश से बचने की कोशिश करने लगा. इसी क्रम में वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. वज्रपात के बाद वहां रहे दोस्त भाग कर सीधे गांव पहुंचे और गांववालों के साथ-साथ परिजनों को पूरी घटना बतायी. परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि रामध्यान मृत पड़ा हुआ है. बुधवार की सुबह देव थाना पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा. फिर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. परिजनों के साथ मौजूद रहे देव प्रखंड के उप प्रमुख मनीष राज पाठक ने बताया कि आपदा राहत योजना से सरकारी राशि दिये जाने की बात संबंधित पदाधिकारी ने कही है. घटना की सूचना एसडीओ और सीओ को भी दी गयी है.