10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी के लिए कोलकाता ले जाये जा रहे 1000 मवेशी जब्त

मदनपुर (औरंगाबाद) : बक्सर के चौसा से पश्चिम बंगाल की तरफ तस्करी के लिए ले जाये जा रहे लगभग एक हजार गाय, बैल व बछड़ों को मदनपुर पुलिस ने शिवगंज मेला मैदान से जब्त कर लिया. इन मवेशियों को 35 ट्रकों में लाया गया था. पुलिस ट्रकों को भी कब्जे में लेकर उसके चालकों से […]

मदनपुर (औरंगाबाद) : बक्सर के चौसा से पश्चिम बंगाल की तरफ तस्करी के लिए ले जाये जा रहे लगभग एक हजार गाय, बैल व बछड़ों को मदनपुर पुलिस ने शिवगंज मेला मैदान से जब्त कर लिया. इन मवेशियों को 35 ट्रकों में लाया गया था. पुलिस ट्रकों को भी कब्जे में लेकर उसके चालकों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने यह कार्रवाई तस्करों का पीछा कर रहीं गो ज्ञान फाउंडेशन नयी दिल्ली व एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की टीमें द्वारा जानकारी देने के बाद की. सभी मवेशियों को बैरिकेटिंग कर एकसाथ रखा गया है. इस बीच पशु तस्करी की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने भी शिवगंज

तस्करी के लिए….
मेला मैदान में पहुंच कर जांच की. उन्होंने बताया कि सभी मवेशियों को बेतरतीब तरीके से ठूंस-ठूंस कर लाने से कई मवेशियों की मौत भी हो गयी. डीएम ने तुरंत इसके लिए वेटनरी डॉक्टरों की एक टीम तैयार की, जो बीमार पड़े मवेशियों के इलाज में जुटे गयी. जिलाधिकारी ने मवेशियों के लिए पांच टैंकर पानी की भी व्यवस्था करवायी. जिलाधिकारी ने कहा कि इतने सारे मवेशियों को एकसाथ रखने की व्यवस्था फिलहाल आस-पास नहीं है, लेकिन दरभंगा में ऐसी व्यवस्था है. जैसे ही मवेशी सफर के लायक हो जाएंगे, उन्हें दरभंगा भेज दिया जायेगा. मेले की वैधता को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि तस्करी मामले में मेले की भूमिका की जांच की जा रही है. फिलहाल यहां कोई मेला नहीं लगेगा. मवेशियों की सुरक्षा के लिए मुफस्सिल, देव, मदनपुर, सलैया व रफीगंज थाने की पुलिस लगी हुई है.
कैसे हुई छापेमारी
पता चला कि गो ज्ञान फाउंडेशन नयी दिल्ली व एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की टीमों को यह जानकारी मिली कि यूपी, बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों में पशु तस्करी का धंधा जोर-शोर से चल रहा है. इसकी जांच के लिए टीमें गठित की गयीं और दिल्ली, हैदराबाद व बंगलुरु से चल कर तीन टीमें तस्करी में शामिल लोगों का यूपी से पीछा करते हुए बक्सर के चौसा पहुंचीं. टीम में शामिल चंद्राणी, कौशिक एवं वंदना ने देखा कि चौसा से ट्रक व कंटेनर में लाद कर लगभग एक हजार गाय-बैल को ले जाया जा रहा है. यह सभी गाड़ियां पश्चिम बंगाल की ओर रवाना हुईं. वहां से चल कर सभी वाहन झारखंड की तरफ एनएच दो के रास्ते से होकर आगे बढ़े. टीम के सदस्यों ने एसपी हजारीबाग को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर एसपी ने बरही नाके पर चेकिंग लगा दी. चेकिंग की जानकारी मिलते ही सभी ट्रक वापस आकर शिवगंज मेला मैदान में पहुंचे और टीम के सदस्यों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर पकड़े गये चालकों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें