केशव मार्केट स्थित एक दुकान में चोर कर रहे थे चोरी, होमगार्ड ने खदेड़ कर पकड़ा
Advertisement
दो युवक चोरी करते पकड़े गये
केशव मार्केट स्थित एक दुकान में चोर कर रहे थे चोरी, होमगार्ड ने खदेड़ कर पकड़ा बारुण : थाना क्षेत्र के सोन नगर में दुकान में चोरी करते हुए दो चोर को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात में केशव मार्केट स्थित विश्वनाथ शर्मा के मकान में दानिश अख्तर के […]
बारुण : थाना क्षेत्र के सोन नगर में दुकान में चोरी करते हुए दो चोर को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात में केशव मार्केट स्थित विश्वनाथ शर्मा के मकान में दानिश अख्तर के किराना दुकान में दो चोर घुसे थे और दुकान का दरवाजा तोड़ कर कुछ सामान व पैसे निकालने लगे. उसी वक्त पुलिस गस्ती कर रहे एसआई आरके चौधरी पहुंच गये और दुकान में ताला तोड़ने की आवाज सुन कर दुकान के पास पहुंचे, तो चोर पुलिस को देख कर सारा सामान छोड़ कर भागने लगे. इस बीच होमगार्ड के जवानों ने खदेड़ कर दोनों चोरों को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि दोनों चोर को पकड़ कर थाना लाया गया है. जांच के क्रम में उनके पास से दुकान से चुराये गये 1200 रुपये मिले हैं. पकड़े गये चोरों की पहचान थाना क्षेत्र के उर्दिना के मुकेश कुमार सिंह, केशव मार्केट भुइंया टोला के धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. साथ ही पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement