20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू उत्खनन करते टेंगरा पंचायत के मुखिया पति सहित दो गिरफ्तार

औरंगाबाद : बुधवार की सुबह जम्होर थाना क्षेत्र के महावीरगंज गांव के आसपास बटाने नदी से अवैध बालू उत्खनन कर रहे टेंगरा पंचायत के मुखिया पति असगर अली व सहयोगी जमरुद्दीन अली को जम्होर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है. इससे संबंधित जानकारी देते […]

औरंगाबाद : बुधवार की सुबह जम्होर थाना क्षेत्र के महावीरगंज गांव के आसपास बटाने नदी से अवैध बालू उत्खनन कर रहे टेंगरा पंचायत के मुखिया पति असगर अली व सहयोगी जमरुद्दीन अली को जम्होर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए जमहोर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि बटाने नदी में बालू उत्खनन का कार्य किया जा रहा है.

सूचना मिलते ही थाने में पदस्थापित दारोगा तारकेश्वर तिवारी के साथ बटाने नदी में छापेमारी की गयी, तो टेंगरा पंचायत के मुखिया पति अपने सहयोगी के माध्यम से बालू का अवैध उत्खनन कर रहे थे, जिसके आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया. थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भी भेज दिया गया.

इधर, सूत्रों कहना है कि मुखिया पति को थाने से रिहा करवाने के लिए घंटों तक मामले को मैनेज करने का दौर चलते रहा, लेकिन थानाध्यक्ष ने पैरवीकारों की बातों को दरकिनार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध बालू का उत्खनन जम्होर थाना क्षेत्र में नहीं होने दिया जायेगा जो भी लोग बालू के उत्खनन करते पकड़े जायेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें