निरीक्षण. एसपी ने आठ थानों के कामकाज का लिया जायजा
Advertisement
गश्ती पर रहे पुलिसकर्मी मिले गायब
निरीक्षण. एसपी ने आठ थानों के कामकाज का लिया जायजा आठ थानाध्यक्षों के वेतन पर अगले आदेश तक लगायी रोक औरंगाबाद नगर : पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने नगर, रिसियप, अंबा, कुटुंबा, नबीनगर, एनटीपीसी खैरा, नरारी कला खुर्द और बड़ेम थाना क्षेत्र का शनिवार की रात भ्रमण किया. इस दौरान पाया कि सड़क पर […]
आठ थानाध्यक्षों के वेतन पर अगले आदेश तक लगायी रोक
औरंगाबाद नगर : पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने नगर, रिसियप, अंबा, कुटुंबा, नबीनगर, एनटीपीसी खैरा, नरारी कला खुर्द और बड़ेम थाना क्षेत्र का शनिवार की रात भ्रमण किया. इस दौरान पाया कि सड़क पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी गश्ती ड्यूटी में नहीं था, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उक्त सभी थानाध्यक्षों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. वहीं, गश्ती में जिन पुलिस पदाधिकारियों, जवानों की ड्यूटी थी, उन सभी पदाधिकारियों व पुलिस जवानों नाम मांगते हुए उन से स्पष्टीकरण पूछा है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती निर्धारित समय पर निकालना सुनिश्चित करेंगे.ताकि, क्षेत्र में अपराध की घटना पर अंकुश लग सके ,लेकिन जब थाना क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तो सड़क पर कोई भी गश्ती टीम सड़क पर नहीं थी. इससे स्पष्ट होता है कि थानाध्यक्ष के लापरवाही के कारण ही समय पर पुलिस पदाधिकारी गश्ती पर नहीं निकलते हैं. पुलिस पदाधिकारियों व जवानों का नाम आते ही सभी लोगो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जायेगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह का निरीक्षण लगातार किया जायेगा.
हरहाल में पुलिस को सड़क पर दिखाई देना चाहिए और अपराध पर अंकुश लगाना होगा, नहीं तो दोषी पदाधिकारी के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने पूर्व अम्बा थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष को गलत कार्य करने के मामले में निलंबित कर चुके हैं.यही नहीं गश्ती के दौरान जम्होर पुलिस द्वारा अवैध वसूली करने के मामले में पूरे गश्ती दल को निलंबित किया था. पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार किये जा रहे कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मची हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement