20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के धंधे में शामिल तीन महिलाओं सहित सात पकड़ाये

अंबा : पुलिस ने सोमवार की रात्रि शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चला कर चार पुरुष तथा तीन महिला धंधेबाजों को अल -अलग जगहों से गिरफ्त में लिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि देवरा टोले भुडली बीघा गांव में छापेमारी कर मीना देवी को बीस लीटर , शिवपती कुंवर को अठारह लीटर […]

अंबा : पुलिस ने सोमवार की रात्रि शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चला कर चार पुरुष तथा तीन महिला धंधेबाजों को अल -अलग जगहों से गिरफ्त में लिया है.
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि देवरा टोले भुडली बीघा गांव में छापेमारी कर मीना देवी को बीस लीटर , शिवपती कुंवर को अठारह लीटर तथा किसमतिया देवी को चौदह लीटर चुलाई महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है . उक्त तीनों धंधेबाज अलग अलग गैलन में शराब लेकर मीना देवी के घर के समीप महुआ पेड़ के नीचे खड़ी थी .पुलिस गाड़ी देख कर भागने का प्रयास की. महिला आरक्षी की मदद से सभी को दबोच लिया गया .
उक्त गांव से लौटने के क्रम में पुलिस ने शक के आधार पर एक बोलेरो को पीछा करते हुए अंबा बाजार स्थित पीएनबी बैंक के समीप रोकवाकर जांच किया तो दो हजार पाउच देशी शराब बरामद हुआ.
इस क्रम में बोलोरो चालक सलैया थाना क्षेत्र के शिवा बीघा गांव निवासी अंजित कुमार तथा पौथु थाना के पांडेय कर्मा गांव के राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया .पुछताछ के क्रम में धंधेबाजो नें बताया कि जपला स्थित सरकारी शराब दुकान के सेल्समैन लवकुश कुमार से शराब खरीदकर रफीगंज थाना क्षेत्र के कोना निवासी डब्लू सिंह को देना था .
उक्त स्थान से ही 120पाउच देशी शराब के साथ साइकिल सवार थानाक्षेत्र के हड़िया गांव निवासी मधुसुदन कुमार तथा अतरौली गांव निवासी इंदल कुमार को गिरफ्तार किया गया है.थानाध्यक्ष नें बताया कि लवकुश कुमार व डब्ल्यू सिंह को भी नामजद करार दिया गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें