Advertisement
खादी के इस्तेमाल के लिए किया प्रोत्साहित
ओबरा में प्रदर्शनी सह मेले का शुभारंभ 15 दिन तक चलेगा कार्यक्रम ओबरा : प्रखंड मुख्यालय के काली मंदिर के समीप खादी ग्रामोद्योग समिति का 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बीडीओ कुमार शैलेंद्र व बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस मौके पर […]
ओबरा में प्रदर्शनी सह मेले का शुभारंभ
15 दिन तक चलेगा कार्यक्रम
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय के काली मंदिर के समीप खादी ग्रामोद्योग समिति का 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बीडीओ कुमार शैलेंद्र व बुद्धिजीवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक त्रिवेणी पांडेय, जबकि संचालन व्यवस्था सुरेश प्रसाद ने किया.
खादी ग्राम उद्योग जहानाबाद के मंत्री जितेंद्र कुमार, औरंगाबाद के मंत्री शालिग्राम मंडल, गया के अजय भगत, सुनील कुमार के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे. उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी खादी वस्त्र का उपयोग किया करते थे. हम सबो को भी खादी वस्त्र अपनाने की आवश्यकता है.
उपस्थित लोगों ने भी खादी वस्त्र अपनाने पर प्रकाश डाला. कहा कि ओबरा में व्यवस्थापक सुरेश प्रसाद द्वारा प्रदर्शनी मेला का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है. इसका प्रचार-प्रसार जोर-शोर से किया जा रहा है. संबोधन में व्यवस्थापक ने कहा कि खादी वस्त्र में 20 प्रतिशत का छूट दी जा रही है. यह वस्त्र काफी आरामदेह माना गया है. लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से वस्त्र को अपनाया जा सकता है. इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक अखिलेश दूबे, कपिलेश्वर शर्मा, बैजनाथ पांडेय, कमलेश कुमार विकल, मनोज तिवारी, सुनील चौबे, काशीनाथ प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, युगेश, रामदेव, महाराज शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement