Advertisement
पहाड़ी गुफा में शिवलिंग मिलने से भक्तों में उत्साह
अंबाबार तरी भलुवाही पहाड़ी पर लग रही श्रद्धालुओं की भीड़ सपने में आने के बाद शिवलिंग निकलने की बात कह रहे गांववाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधि मदनपुर : मदनपुर प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर दक्षिणी उमगा के अंबाबार तरी भलुवाही पहाड़ी गुफा में जमीन के अंदर से भगवान शिव शंकर की मूर्ति और […]
अंबाबार तरी भलुवाही पहाड़ी पर लग रही श्रद्धालुओं की भीड़
सपने में आने के बाद शिवलिंग निकलने की बात कह रहे गांववाले
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचे जनप्रतिनिधि
मदनपुर : मदनपुर प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर दक्षिणी उमगा के अंबाबार तरी भलुवाही पहाड़ी गुफा में जमीन के अंदर से भगवान शिव शंकर की मूर्ति और शिव लिंग निकलने से पूरे इलाके में श्रद्धा भक्ति के वातावरण में लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं. अंबाबार तरी पहाड़ में सैकड़ों की संख्या में भक्तों की टोली देखी जा रही है. पहाड़ी गुफा में भक्तों द्वारा एक धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पर्षद सदस्य प्रीति निधि माथुर सिंह भोक्ता ने फीता काट कर किया. श्री भोक्ता ने कहा कि अंबाबार तरी भलुवाही पहाड़ में भगवान शिव का अद्भूत और चमत्कारी लिंग निकलना इस क्षेत्र में हजारों साल पूर्व धार्मिक आस्था का केंद्र होने की अनुभूति कराता है. दुर्लभ और हजारों साल पुराना शिवलिंग गुफा में होना जरूर इस क्षेत्र में किसी चमत्कार की संभावना को दिखाता है
पचरुखिया विद्यालय के प्रधान शिक्षक शंकर कुमार का कहना है कि प्रथम सोमवार के दिन भलुवाही पहाड़ी गुफा में भगवान शिव का लिंग होने का सपना में गांववासियों को एहसास हुआ. लोग सुबह गुफा में गये, पर दिखाई नहीं दिया. इसके बाद दूसरी और तीसरी सोमवारी की रात में भी भगवान शिव स्वप्न में लोगों को गुफा में होने का अनुभूति कराये. जांच-परख करने पर जमीन के अंदर से शिवलिंग दिखाई पडा. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के रामेश्वर सिंह भोक्ता, विलास सिंह भोक्ता तथा विशु सिंह भोक्ता, संजय सिंह भोक्ता आदि ने प्रस्तुति दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement