Advertisement
बिजली विभाग के रवैये से हो रही परेशानी
दाउदनगर अनुमंडल. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा है कि बिजली कंपनी के कारण आज आम लोग काफी परेशान हैं. लोगों को यह समझ में नही आ रहा हैं कि हम अपना परेशानी किसको बतायें. बिजली विभाग का चक्कर लगाते-लगाते लोग थक गये हैं, लेकिन किसी का कोई परेशानी कम […]
दाउदनगर अनुमंडल. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा है कि बिजली कंपनी के कारण आज आम लोग काफी परेशान हैं. लोगों को यह समझ में नही आ रहा हैं कि हम अपना परेशानी किसको बतायें. बिजली विभाग का चक्कर लगाते-लगाते लोग थक गये हैं, लेकिन किसी का कोई परेशानी कम नही हो रही हैं.
कोई बिजली बिल से परेशान है, तो कोई लो वोल्टेज से परेशान है. इसी प्रकार की परेशानी को लोकर कई लोग उनके पास आये. लोगों के कहने पर जब उन्होंने मोबाइल पर दाउदनगर बिजली विभाग के जेइ भास्कर कुमार से बात की, तो जेइ ने उनके साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार किया. इस अवसर पर उपस्थित प्रखंड उपाध्यक्ष प्रेम कुमार, सचिव सुमित कुमार भारती, अरुण कुमार मेहता, अंगिरा कुमार पंकज, चंदन कुमार आदि भी मौजूद थे. दूसरी ओर, कनीय विद्युत अभियंता ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि दुर्व्यवहार जैसी कोई घटना नहीं घटी है, उन्हें उनकी समस्या के संबंध में आवेदन कार्यालय में देने को कहा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement