Advertisement
बरसात में जलजमाव की समस्या से होगी मुश्किल
कई नये नालों के निर्माण की है योजना सोन में गिराया जायेगा शहर का पानी नगर विकास विभाग की स्वीकृति का इंतजार दाउदनगर अनुमंडल : बरसात का मौसम नजदीक आ गया है. शहरवासी जल निकासी की समस्या के कारण एक बार फिर से चिंतित हैं. दाउदनगर शहर में जलनिकासी की समस्या बदतर है. हालांकि, नालियों […]
कई नये नालों के निर्माण की है योजना
सोन में गिराया जायेगा शहर का पानी
नगर विकास विभाग की स्वीकृति का इंतजार
दाउदनगर अनुमंडल : बरसात का मौसम नजदीक आ गया है. शहरवासी जल निकासी की समस्या के कारण एक बार फिर से चिंतित हैं. दाउदनगर शहर में जलनिकासी की समस्या बदतर है. हालांकि, नालियों की पूर्ण उड़ाही नगर पर्षद द्वारा करायी जा रही है, लेकिन दाउदनगर शहर को जलजमाव की समस्या से तभी निजात मिल सकेगा, जब शहर का ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त होगा. पिछले वर्ष बरसात का वह दृश्य आज भी लोगों के जेहन में है, जब अत्यधिक बारिश होने पर चर्च रोड, पचकठवा रोड समेत कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया था.
कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन हो गयी थी. मौलाबाग रोड में किसानों के खेतों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. हालांकि, नगर पंचायत बोर्ड ने शहर में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए नौ नये नालों का निर्माण कराने की योजना पारित की थी, जिसका एस्टीमेट बनाने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. लोगों का कहना है कि यदि नगर विकास विभाग से स्वीकृत होकर राशि आवंटन हो जाता है और उक्त नालों का निर्माण हो जाता है, तो शहर से जलनिकासी की समस्या दूर हो जायेगी.
इन नालों के निर्माण की है योजना : जिन नालों के निर्माण का योजना पारित कर व एस्टीमेट बना कर भेजा गया है, उन नालों का पानी सोन तराई क्षेत्र में गिराया जाना है.
जानकारी के अनुसार सुरती पुल से लखन मोड़ होते हुए पचकठवा देवी मंदिर तक, ब्लॉक मोड़ से पचकठवा होते हुए बारुण रोड होते हुए सोन तराई तक, गोला रोड से पिराहीबाग इमामबाड़ा रोड होते हुए सोन तराई तक, कादरी स्कूल बारुण रोड से चर्च होते पासवान टोली होते हुए सोन तराई तक, बारुण रोड कृष्णा यादव के घर होते हुए नील कोठी तक, किला रोड से बालूगंज होते हुए सोन तराई तक, छत्तर दरवाजा बारुण रोड से पूर्वी छोर पासवान चौक तक, माली टोला कुंआ से बारादरी चौक होते हुए किला तक और जीतबहन गोसाई चौक पुराना शहर से तकेया होते हुए सोन तराई तक नालों का निर्माण नगर पर्षद द्वारा कराया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement