10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में आदित्य विजन के 22वें शो रूम का हुआ शुभारंभ

औरंगाबाद शहर : मंगलवार को औरंगाबाद शहर में आदित्य विजन लिमिटेड के 22वां शो रूम का शुभारंभ हुआ. मौके पर कंपनी के निदेशक निशांत प्रभाकर उपस्थित हुए. शुभारंभ के पहले दिन खरीदारी के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उपभोक्ताओं ने खरीदारी के दौरान कहा कि आदित्य विजन सभी मशहूर ब्रांड का महासंगम है. एक […]

औरंगाबाद शहर : मंगलवार को औरंगाबाद शहर में आदित्य विजन लिमिटेड के 22वां शो रूम का शुभारंभ हुआ. मौके पर कंपनी के निदेशक निशांत प्रभाकर उपस्थित हुए. शुभारंभ के पहले दिन खरीदारी के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उपभोक्ताओं ने खरीदारी के दौरान कहा कि आदित्य विजन सभी मशहूर ब्रांड का महासंगम है. एक ही छत के नीचे अधिकतर ब्रांडेड कंपनियों का सामान उपलब्ध होना अपने आप में विश्वसनीयता का प्रतीक है. फ्रीज, वाशिंग मशीन, गीजर, आयरन, मिक्सी, एलइडी, डीवीडी, होम थियेटर आदि ब्रांडेड इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों से सुसज्जित शो रूम औरंगाबाद के विकास का प्रतीक है. वैसे ग्राहकों के लिए आदित्य विजन जाना-पहचाना नाम है. उद्घाटन के मौके पर निदेशक निशांत प्रभाकर ने कहा कि दुकानें बहुत सी है, पर ग्राहकों को सामान की रेंज नहीं मिल पाती है.
इतने बड़े रेंज में स्वेच्छा से ग्राहक अपने मनपसंद सामान की खरीदारी कर सकता है. ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी हो, तो वे बेधड़क अपनी शिकायत टोल फ्री सिस्टम पर कर सकता है. ग्राहकों की शिकायत दूर करना और उन्हें बेहतर सर्विस व सेवा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेवारी है. अपने सम्मानित ग्राहकों के लिए कई अन्य योजनाओं का शुभारंभ किया है, जिसके तहत ग्राहक योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सकते हैं. 39 हजार 900 रुपये में टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, गीजर, आयरन और मिक्सी लगन ऑफर के तहत उपलब्ध है. इसके अलावे एक्सचेंज ऑफर, खरीदें और जीते योजना सहित अन्य कई योजनाएं हम चला रहे हैं.
आदित्य विजन बिहार का इलेक्ट्रॉनिक्स व होम अप्लायंसेस की सबसे बड़ी मल्टी स्टोर शो रूम के शृंखला है, जो राज्य के सभी प्रमुख शहरों में है. अन्य शहरों में भी शो रूम खोला जायेगा. कम से कम कीमत अपने ग्राहकों को कंपनी खरीदारी का बेहतर अवसर देती है. ग्राहकों को आकर्षक एक्सचेंज तथा ब्याज रहित फाइनांस भी उपलब्ध कराती है, जिससे ग्राहक अासान किस्तों में सामान की खरीदारी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें