कलेर (अरवल) : महज आठ माह ही शादी के हुए थे, लेकिन दहेज के दरिंदों ने एक विवाहिता की जीवन लीला समाप्त कर दी. विवाहिता का मायका अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में है, जबकि इसका ससुराल पटना जिले के रानी तालाब क्षेत्र के राजीपुर (रैपुरा ) में है. लड़की के पिता वर्मा पंडित ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री अनीता की शादी राजीपुर निवासी शिवबचन पंडित के पुत्र गणेश कुमार के साथ 10 मई 2017 को काफी धूमधाम के साथ की थी. शादी के कुछ ही दिन बाद उसके परिजन सोने की चेन, रुपये आदि के लिए मारपीट एवं प्रताड़ित करने लगे. आखिरकार उन्होंने उसे दो दिन पहले गला दबा कर मार डाला.
बेटी की मृत्यु की सूचना मिलने पर जब मायकेवाले वहां गये तो पहले परिजनों के साथ मिलकर गांव के कुछ लोगों ने बहलाने-फुसलाने का काम किया लेकिन जब वह लोग सख्ती पर उतर आये तो उसके बगल के सोन नदी से हमारी बेटी का लाश बरामद कराया गया. वहां से कानूनी प्रक्रिया के बाद लड़की के पिता एवं अन्य लोग शव को मायके लाकर दाह संस्कार किया.