एसएसबी के 52वीं बटालियन के जवानों ने तीन अलग-अलग जगहों से 299 बोतल नेपाली शराब के साथ एक शराब तस्कर को हिरासत में लिया है, जिसे शराब के साथ सिकटी थाना को सौंप दिया गया.
Advertisement
299 बोतल शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी के 52वीं बटालियन के जवानों ने तीन अलग-अलग जगहों से 299 बोतल नेपाली शराब के साथ एक शराब तस्कर को हिरासत में लिया है, जिसे शराब के साथ सिकटी थाना को सौंप दिया गया. सिकटी : प्रखंड क्षेत्र में एसएसबी के 52वीं बटालियन के जवानों ने तीन अलग-अलग जगहों से 299 बोतल नेपाली शराब […]
सिकटी : प्रखंड क्षेत्र में एसएसबी के 52वीं बटालियन के जवानों ने तीन अलग-अलग जगहों से 299 बोतल नेपाली शराब के साथ एक शराब तस्कर को हिरासत में लिया है. जिसे शराब के साथ सिकटी थाना को सौंप दिया गया. पहली जब्ती भारत नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 163 के समीप गश्ती के दौरान एसएसबी के जवानों ने की. कैंप के निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीलर नंबर 163 के समीप मध्य रात्रि में नाका लगा कर गश्ती कर रहे थे.
इसी दौरान देखा कि एक व्यक्ति अपनी साइकिल पर झोला लेकर तेजी से भारतीय सीमा में घुस रहा है. जवानों पर नजर पड़ते ही वह मुड़ कर भागने लगा. जिसे जवानों द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. बाद में उसके झोला की जांच की गयी तो उसमें 14 बोतल नेपाली शराब पाया गया.
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुकदेव सदा लतहा निवासी बताया.
जिसे आवश्यक कार्रवाई के बाद सिकटी थाना पुलिस को सौंप दिया. दूसरी जब्ती पीलर संख्या 155 के समीप एसएसबी के कुचहा कैंप द्वारा की गयी. इस संबंध में सहायक उप निरीक्षक शांति प्रसाद ने बताया कि पीलर नंबर 155 के समीप देर रात्रि नाका लगा कर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति नेपाल की तरफ से साइकिल पर कुछ सामान ले कर भारतीय क्षेत्र की तरफ आ रहा था. हलचल महसूस होने पर जवानों द्वारा आवाज लगाने पर साइकिल सवार साइकिल छोड़ कर नेपाली सीमा की और गांव में घुस गया. साइकिल पर लदे बोरी को खोलने पर उसमें 45 बोतल नेपाली शराब पाया गया. जिसे सिकटी थाना को सौंप दिया गया.
तीसरी जब्ती सैदाबाद कॉलोनी के समीप पीलर संख्या 160 के समीप हुई. इस संबंध में एसएसबी के कैंप इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि रात्रि दो बजे लगभग दो बजे रात्रि पीलर नंबर 160 के समीप गश्ती के दौरान तीन चार लोग आ रहे थे. नजदीक आने पर किसी की नजर जवानों पर पड़ी.
जवानों पर नजर पड़ते ही सभी लोग सामान फेंक कर नेपाल की तरफ भाग गये. जब बोरी को खोल कर जांच की गयी तो उसमें 240 बोतल नेपाली शराब पाया गया. जिसे सिकटी थाना को सौंप दिया गया. इस संबंध में सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि एसएसबी के लेटी, कुचहा एवं सिकटी प्रभारी द्वारा 299 बोतल नेपाली शराब जमा कराया गया. इसके साथ ही लेटी कैंप के निरीक्षक द्वारा एक शराब तस्कर सुकदेव सादा को सौंपा गया है. तीनो जब्ती को ले कांड अंकित कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ताराबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार ताराबाड़ी पुलिस ने बुधवार को दिवा गश्ती के दौरान ताराबाड़ी चौक के समीप से शराब के नशे मे हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच के लिए कुर्साकांटा पीएचसी भेज दिया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत उसके विरुद्ध कांड अंकित करते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के शरणपुर पंचायत अंतर्गत ताराबाड़ी गांव वार्ड नंबर 15 निवासी राम चंदर सिंह का पुत्र श्रवण कुमार सिंह बताया जाता है. इस बाबत ताराबाड़ी थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि मद्य निषेध अभियान के तहत हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement