19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

थाना क्षेत्र के रमई गांव में बीते साल दो जून को हुई थी नवविवाहिता की हत्या मृत महिला के भाई ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में दर्ज करायी थी प्राथमिकी फारबिसगंज : दहेज हत्या मामले के एक आरोपी को फारबिसगंज पुलिस ने पिपरा थाना पुलिस के सहयोग से सुपौल जिला के हटवरिया […]

थाना क्षेत्र के रमई गांव में बीते साल दो जून को हुई थी नवविवाहिता की हत्या

मृत महिला के भाई ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में दर्ज करायी थी प्राथमिकी
फारबिसगंज : दहेज हत्या मामले के एक आरोपी को फारबिसगंज पुलिस ने पिपरा थाना पुलिस के सहयोग से सुपौल जिला के हटवरिया गांव से रविवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रमई वार्ड संख्या तीन निवासी महेश ठाकुर पिता स्वर्गीय विद्यानंद ठाकुर को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के हवाले से मिली जानकारी मुताबिक बीते दो जून 2016 को रमई गांव में एक विवाहिता अर्चकिना कुमारी पति सुमित ठाकुर को दहेज
के लिए ससुराल वालों द्वारा जला कर मार देने को लेकर पीड़िता के भाई ने स्थानीय थाना में कांड संख्या 255/16 दर्ज कराया था. दर्ज़ प्राथमिकी में पति रमई निवासी सुमित कुमार ठाकुर व उनके परिवार के आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया था. थानाध्यक्ष मुकेश साहा ने बताया कि मामले में पीड़िता के पति को को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. कांड के अन्य आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें