सिकटी प्रखंड के फुटानी चौक पर दो दर्जन मवेशियों के साथ दो तस्करों को किया था गिरफ्तार
Advertisement
महिलाओं ने एसएसबी से दो पशु तस्करों को जबरन कराया मुक्त
सिकटी प्रखंड के फुटानी चौक पर दो दर्जन मवेशियों के साथ दो तस्करों को किया था गिरफ्तार कई मवेशियों को भी लेकर भागने में सफल रहीं महिलाएं सिकटी (अररिया) : शुक्रवार को प्रखंड के फुटानी चौक पर तस्करी कर नेपाल से लाये जा रहे मवेशियों को एसएसबी ने जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार […]
कई मवेशियों को भी लेकर भागने में सफल रहीं महिलाएं
सिकटी (अररिया) : शुक्रवार को प्रखंड के फुटानी चौक पर तस्करी कर नेपाल से लाये जा रहे मवेशियों को एसएसबी ने जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. एसएसबी की इस कार्रवाई की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली. देखते ही देखते तस्करों के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ ने जब्त मवेशी और तस्कर को ले जाने के दौरान एसएसबी को रोक लिया. महिलाओं ने दोनों गिरफ्तार तस्करों को एसएसबी की गिरफ्त से मुक्त करा लिया. इस दाैरान कई मवेशियों को भी एसएसबी
महिलाओं ने एसएसबी…
मुक्त करा कर महिलाएं लेकर भागने में कामयाब रहीं.
बड़ी संख्या में जमा हो गयी थी महिलाएं : एसएसबी सिकटी कैंप के प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि एसएसबी जवानों को कुर्साकांटा के डोम सड़क से फुटानी चौक होते हुए बड़ी संख्या में मवेशी तस्करी के जरिये भारतीय सीमा में लाये जाने की सूचना मिली थी. इस पर एसएसबी जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र में गहन जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान दो दर्जनों से अधिक मवेशी का झुंड लेकर दो लोग भारतीय सीमा में प्रवेश करते पाये गये. मवेशी लेकर आ रहे दोनों युवक को जांच के लिए रोका गया. जांच के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं पाकर दोनों को मवेशी सहित गिरफ्त में ले लिया गया. मवेशी जब्त किये जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में तस्कर की सहयोगी महिलाएं वहां जमा हो गयीं. जवान जैसे ही मवेशी लेकर आगे बढ़े वैसे ही महिलाओं ने जबरन दोनों तस्करों को एसएसबी की गिरफ्त से मुक्त करा कर उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद महिलाएं जवानों द्वारा जब्त किये गये मवेशी को आजाद कराते हुए अपने साथ लेकर भागने लगीं. सूचना पर सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह मामले को शांत कराया. उन्होंने जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement