उत्साह. गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, दुल्हन की तरह सजा नेताजी सुभाष स्टेडियम
Advertisement
आज शान से लहरायेगा हमारा तिरंगा
उत्साह. गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, दुल्हन की तरह सजा नेताजी सुभाष स्टेडियम जिले में गणतंत्र दिवस को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है. यहां मुख्य समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा. वहीं महादलित टोलों में होनेवाले झंडोत्तोलन में भी अधिकारी मौजूद रहेंगे. अररिया : जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारी पूरी […]
जिले में गणतंत्र दिवस को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है. यहां मुख्य समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा. वहीं महादलित टोलों में होनेवाले झंडोत्तोलन में भी अधिकारी मौजूद रहेंगे.
अररिया : जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. मुख्य समारोह स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां गुरुवार सुबह नौ बजे डीएम हिमांशु शर्मा तिरंगा फहरायेंगे. समारोह की समाप्ति के बाद 10 बजे से समाहरणालय परिसर में स्थित सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस संबंध में डीएम व एसपी के स्तर से जारी संयुक्त आदेश के मुताबिक मुख्य समारोह के दौरान डीएम के अभिभाषण के अलावा स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान किया जायेगा व झांकियों का प्रदर्शन भी होगा. एक घंटे के मुख्य समारोह के बाद 10 बजे समाहरणालय में डीएम झंडोत्तोलन करेंगे. फिर बारी बारी से डीआरडीए, एसडीओ व अन्य कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा.
वहीं प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चयनित महादलित टोलों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम 11:30 बजे होना निर्धारित किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार डीएम नगर परिषद वार्ड संख्या दो व महादलित टोला, एसपी सुधीर कुमार पोरिका वार्ड संख्या आठ ओम नगर में झंडोत्तोलन के समय मौजूद रहेंगे. डीडीसी गैयारी मुसहरी, अपर समाहर्ता मुड़बल्ला मुसहरी टोला, सदर एसडीओ रजोखर मुसहरी टोला, डीसीएलआर चंद्रदई वार्ड संख्या एक व एसडीपीओ लहटोरा वार्ड संख्या 10 में झंडोत्तोलन में शरीक होंगे. संयुक्त आदेश के मुताबिक गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार एसडीओ संजय कुमार व एसडीपीओ केडी सिंह के पास रहेगा.
झंडोत्तोलन को ले नगर परिषद सज कर तैयार
गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर परिषद झंडोत्तोलन के लिए सजधज कर तैयार है. शहर में गणतंत्र दिवस को लेकर नप प्रशासन द्वारा साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. नेताओं के प्रतिमा स्थल के साथ प्रख्यात आंचलिक साहित्यकार के स्मारक स्थल रेणु कुंज, कारिगल पार्क, स्टेडियम व प्रभात फेरी मार्ग पर की साफ-साफाई का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि नप कार्यालय में साढ़े दस बजे मुख्य पार्षद द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.
कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, गणतंत्र दिवस को लेकर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया. गणतंत्र दिवस की तैयारियों के सिलसिले में स्कूली बच्चों ने तिरंगा की खरीदारी की. सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम भी देखने को मिले. कुर्साकांटा थाना, कुआडी ओपी, सोनमणि ओपी, एसएसबी कैंप भी झंडोत्तोलन के लिए सज गये हैं.
झंडोत्तोलन का समय
09 बजे नेताजी सुभाष स्टेडियम
10 बजे समाहरणालय
10:15 डीआरडीए
10:20 अनुमंडल पुलिस कार्यालय
10:25 अनुमंडल कार्यालय
10:30 अररिया नगर परिषद
10:35 जिला परिषद कार्यालय
10:45 सदर थाना
11:00 पुलिस केंद्र
11:30 महादलित टोले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement