नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मिरदौल पंचायत के अचित नगर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में सोमवार की देर रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर कीमती आभूषण सहित दान पेटी की चोरी कर ली. चोरी की घटना में लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति के चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना के बाद जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों ने नरपतगंज थाना पुलिस को जानकारी दी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
स्थानीय ग्रामीण व पुजारी से पूछताछ की. जानकारी अनुसार मिरदौल पंचायत अचित नगर में स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में सोमवार की रात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ते हुए मंदिर के आभूषण चोरी की व दानपेटी भी चोरी कर ले गये. सुबह में जब पुजारी व स्थानीय ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा पाया. अंदर जाने पर पता चला कि दानपेटी व आभूषण गायब हैं. चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ दुर्गा मंदिर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. पुजारी से पूछताछ की गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा मंदिर में हुई चोरी के मामले को ले आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.