20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भट्टा संचालकों को प्रदूषण िनयंत्रण मानकों का करना होगा पालन

विभाग से लेना होगा अनापत्ति सर्टिफिकेट मानकों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई आंतरिक संसाधन को लेकर हुई बैठक में राजस्व संग्रहण में कमी पर जतायी गयी चिंता अररिया : जिले में संचालित ईंट भट्ठा व अन्य छोटे-मोटे उद्योग के संचालकों के लिए प्रदूषण मानकों के अनुपालन को अनिवार्य बनाया जायेगा. आंतरिक संसाधन […]

विभाग से लेना होगा अनापत्ति सर्टिफिकेट

मानकों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई
आंतरिक संसाधन को लेकर हुई बैठक में राजस्व संग्रहण में कमी पर जतायी गयी चिंता
अररिया : जिले में संचालित ईंट भट्ठा व अन्य छोटे-मोटे उद्योग के संचालकों के लिए प्रदूषण मानकों के अनुपालन को अनिवार्य बनाया जायेगा. आंतरिक संसाधन को लेकर मंगलवार को हुई जिला स्तरीय बैठक में संबंधित अधिकारियों को इसे लेकर जरूरी निर्देश जारी किया गया है. डीआरडीए सभागार में एडीएम अमोद शरण की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में पर्यावरण संरक्षण के उपलब्ध प्रावधान के सख्ती से अनुपालन की कार्यनीति पर विचार किया गया. एडीएम ने कहा कि जिले में संचालित उद्योग-
धंधों की नियमित निगरानी की प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत है. साथ ही प्रदूषण मानकों को अनिवार्य रूप से लागू किया जाना है. इसके लिए ईंट भट्ठा संचालकों के लिए प्रदूषण मानकों के अनुपालन को अनिवार्य किया जायेगा. भट्ठा संचालकों को इसके लिए विभाग से अनापत्ति सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा. इसके अलावा जिले में राजस्व संग्रहण में रही गिरावट पर एडीएम ने चिंता जतायी.
राजस्व मामलों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नोट बंदी के कारण राजस्व संग्रहण का कार्य प्रभावित हुआ है. एडीएम ने इसमें तेजी लाने के लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में डीएओ शिवदत्त सिन्हा, डीएफओ, रजिस्टार, सहित सभी अंचालाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें