प्रत्येक माह पांच-पांच पियक्कड़ों के विरुद्ध प्रतिवेदन देने का एसपी ने दिया निर्देश
Advertisement
पुलिस करेगी ब्रेथ एनलाइजर का उपयोग
प्रत्येक माह पांच-पांच पियक्कड़ों के विरुद्ध प्रतिवेदन देने का एसपी ने दिया निर्देश अररिया : अब पुलिस भी ब्रेथ एनलाइजर से जांच कर शराब पीने वालों को सलाखों के पीछे भेजने में सक्रियता दिखायेगी. इस आशय का सख्त निर्देश जिले के तमाम थानाध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने दिया है. निर्देश में कहा […]
अररिया : अब पुलिस भी ब्रेथ एनलाइजर से जांच कर शराब पीने वालों को सलाखों के पीछे भेजने में सक्रियता दिखायेगी. इस आशय का सख्त निर्देश जिले के तमाम थानाध्यक्षों को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने दिया है.
निर्देश में कहा गया हैं कि सूबे में शराबबंदी लागू है. जिला को मुख्यालय स्तर व उत्पाद विभाग से ब्रेथ एनलाइजर उपलब्ध कराया गया है. लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा ब्रेथ एनलाइजर का प्रयोग प्रभावशाली तौर पर नहीं किया जा रहा है. ब्रेथ एनलाइजर के कंडिका में माहवारी प्रतिवेदन में शून्य दिखाया जाता है. यह एक गंभीर मामला है. एसपी ने दिये निर्देश में कहा है कि ब्रेथ एनलाइजर का उपयोग कर प्रत्येक माह में कम से कम पांच प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें. इस मामले में शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement