खेलने गये दो बच्चे सीता धार में डूबे
Advertisement
दुखद . स्कूल से आने के बाद नदी किनारे खेलने चले गये थे दोनों भाई
खेलने गये दो बच्चे सीता धार में डूबे नगर थाना क्षेत्र के खरैया बस्ती के मो एहतशाम का पुत्र मो वारिश व मो वकार का पुत्र मो हबीबउल्लाह स्कूल से लौट कर घर में बिना बताये नदी किनारे खेलने गये थे. वहां खेलने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और वे नदी के गहरे […]
नगर थाना क्षेत्र के खरैया बस्ती के मो एहतशाम का पुत्र मो वारिश व मो वकार का पुत्र मो हबीबउल्लाह स्कूल से लौट कर घर में बिना बताये नदी किनारे खेलने गये थे. वहां खेलने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और वे नदी के गहरे पानी में डूब गये.
अररिया : खेलने गये दो बच्चे सीता धार में डूबे
नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 स्थित खरैया बस्ती निवासी दो बच्चे की मौत सोमवार की देर संध्या सीता धार में डूबने के कारण हो गयी. जानकारी अनुसार दोनों बच्चे चचेरे भाई व हम उम्र थे. दोनों डूबने वाले बच्चे सात वर्षीय मो एहतशाम के पुत्र मो वारिस व मो वकार का पुत्र मो हब्बीउल्लाह बताये जाते हैं.
परिजनों ने बताया कि वे स्कूल से लौट कर नदी किनारे बगैर बताये खेलने गये हुए थे. इस क्रम में उनका पांव फिसल गया और वे नदी के गहरे पानी में डूब गये. इधर कुछ लोगों की माने तो दोनों बच्चों के कपड़ों को देख कर स्थानीय मसजिद से स्पीकर के माध्यम से गांव में सूचना दी गयी. सूचना पर दोनों बच्चों के परिजन समेत अन्य ग्रामीण नदी के तट पर पहुंचे. बच्चों को नदी में खोजने का प्रयास किया गया.
लेकिन बच्चों का शव जब नहीं मिला तो पूर्व नगर पार्षद नूर आलम द्वारा घटना की सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी गयी. सूचना पर अररिया विधायक आबिदुर्रहमान, एसडीओ संजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इम्तियाज आलम भी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में खोजबीन का प्रयास किया गया. लेकिन शव नहीं मिल पाया. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष एनडीआरएफ के 12 सदस्यीय दल के साथ इंस्पेक्टर राजीव रंजन मोटरबोट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि मोटर बोट से बच्चों को चार किलोमीटर के रेडियस में खोजे जाने का प्रयास कर रहे हैं. अगर देर रात तक बच्चों का शव नहीं मिल पायेगा तो मंगलवार को अहले सुबह टीम की सदस्यों की संख्या बढ़ा दी जायेगी. मंगलवार को किसी भी हाल में दोनों बच्चों के शव को खोज कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा. पदाधिकारी व स्थानीय लोग नदी के तट पर मौजूद थे. लेकिन दोनों बच्चों की शव नहीं मिल पाया था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर पूर्व नगर पार्षद नूर आलम ने प्रशासन से दोनों बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है.
घटनास्थल पर उमड़ी भीड़ व पहुंचे पुलिस अधिकारी.
देर शाम तक नहीं मिल पाया है शव
घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीओ व थानाध्यक्ष
उनकी देख-रेख में एनडीआरएफ की टीम लगी है शव की खोज में
वोट व अन्य संसाधन से लैस एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर लगे हैं शव की खोज में
घटनास्थल पर पहुंचे विधायक, एसडीओ व अन्य.
पीड़ितों के बैंक खातों में भेजी जायेगी राशि : डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement