10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्केटिंग यार्ड बना रणक्षेत्र

पुलिस-पब्लिक के बीच पथराव. एक दर्जन जवान घायल मतगणना परिसर में अनाधिकार प्रवेश को रोकने पर पुलिस व प्रत्याशी समर्थक में झड़प होते होते पथराव करना शुरू कर दिया. अनियंत्रित भीड़ को काबू करने में छह राउंड अश्रु गैस के गोले भी दागे गये. पथराव से लगभग दारोगा सहित एक दर्जन पुलिस जवान चोटिल हो […]

पुलिस-पब्लिक के बीच पथराव. एक दर्जन जवान घायल

मतगणना परिसर में अनाधिकार प्रवेश को रोकने पर पुलिस व प्रत्याशी समर्थक में झड़प होते होते पथराव करना शुरू कर दिया. अनियंत्रित भीड़ को काबू करने में छह राउंड अश्रु गैस के गोले भी दागे गये. पथराव से लगभग दारोगा सहित एक दर्जन पुलिस जवान चोटिल हो गये.
अररिया : मतगणना के सातवें दिन मार्केटिंग यार्ड का क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. शनिवार को पुलिस और प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. अनियंत्रित भीड़ को काबू करने में छह राउंड अश्रु गैस के गोले भी दागे गये. समर्थकों द्वारा किये गये पथराव से लगभग एक दर्जन पुलिस जवान चोटिल हुए. सोनामणि गोदाम थानाध्यक्ष सीके टुडू के माथे में पत्थर लगा. जिससे वे घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. एसडीपीओ मो कासिम ने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस जवानों व पब्लिक को शांत कराया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक प्रत्याशी के समर्थक मतगणना परिसर में अनाधिकार प्रवेश करने का प्रयास किया था. जिसे पुलिस जवानों ने रोका. दोनों के बीच कहा सुनी हो गयी. बात बढ़ती गयी. अंतत: पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. इसे देख प्रत्याशी समर्थक उग्र हो गये. फिर पथराव करना शुरू कर दिया. लगभग एक घंटे तक रह-रह कर पुलिस वालों पर पब्लिक की ओर से पथराव किया जाता रहा.
सभी बैरीकेटिंग तोड़ डाले गये. स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस ने छह राउंड अश्रु गैस के गोले भी छोड़े. इस दौरान फारबिसगंज, रानीगंज, ताराबाड़ी, नगर थानाध्यक्ष, अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष स दल बल मार्केटिंग यार्ड पहुंचे. एक उपद्रवी को पुलिस ने पकड़ा. लेकिन बाद में उसे मुक्त कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं.
पुलिस ने छोड़े अश्रु गैस के गोले
ये लोग हुए घायल
अनीस आलम, निशार आलम, गुडू कुमार ततमा, घर फरौटा पंचायत पैकटोला वार्ड संख्या नौ, रतन राम अररिया आरएस, पुअनि सीके टुडू, सिपाही मो इरसाद घायल हो गये. इनमें गंभीर रूप से घायल पुअनि सीके टूड्डू को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें