आवेदन दिया. मनोज यादव ने नरपतगंज थाना कांड संख्या 387/15 के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है. आवेदन के मुताबिक 14 सितंबर 2015 को गौतम उर्फ बमबम यादव की हत्या कर दी गयी थी. थाना पुलिस द्वारा नामजदों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. नामजदों द्वारा केस में समझौता करने को धमकी दी जा रही है. आवेदन में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) द्वारा किये गये पर्यवेक्षण पर भी सवाल उठाया गया है.
मृतक के भाई ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है कि इस कांड का पर्यवेक्षण स्वयं कर नामजदों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया जाये.