20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तत्कालीन डीएम व सीएस मानवाधिकार आयोग में तलब

अररिया : अररिया मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी को इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में उसके हाथ-पैर में हथकड़ी से बांध कर रखने को ले राज्य मानवाधिकार ने तत्कालीन जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन को तलब किया है. इसके पहले वर्तमान सिविल सर्जन डॉ एनके ओझा से भी राज्य मानवाधिकार ने पूछताछ की […]

अररिया : अररिया मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी को इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में उसके हाथ-पैर में हथकड़ी से बांध कर रखने को ले राज्य मानवाधिकार ने तत्कालीन जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन को तलब किया है. इसके पहले वर्तमान सिविल सर्जन डॉ एनके ओझा से भी राज्य मानवाधिकार ने पूछताछ की है. इस मामले को राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से जांच रिपोर्ट मांगी थी.

जांच रिपोर्ट में यह कहा गया था कि चूंकि रोगी मानसिक रूप से विक्षिप्त था इसलिए उसे बांध कर अस्पताल में रखा गया था. इसे जिला प्रशासन ने उचित ठहराया था. अब इस मामले में तत्कालीन जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह व तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ बीके ठाकुर को भी राज्य मानवाधिकार में बुलाया गया है. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में भरती मंडल कारा के कैद रानीगंज के अरविंद यादव की खबर 26 जून 2015 को प्रभात खबर ने गंभीरता से लेते हुए छापा था.

खबर पर संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने मामले की छानबीन के लिए अपना जांच दल भी अररिया भेजा था. इतना ही नहीं कुछ दिनों पहले इसी मामले में सीएस डॉ नवल किशोर ओझा को पटना तलब किया गया था. यह जानकारी सीएस डॉ नवल किशोर ओझा ने दी है.
उन्होंने यह भी बताया कि मानवाधिकार आयोग ने जिला पदाधिकारी के पास पत्र भेजा है. डीएम के द्वारा तत्कालीन जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन को सूचना दे दी गयी है. दोनों अधिकारियों को 18 फरवरी को आयोग के समक्ष पेश होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें