19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानी पुल का काम एक बार फिर रुका

रानी पुल का काम एक बार फिर रुकालोगों को हो रही है परेशानी फोटो: 1-अधूरा रानी पुल प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड की जीवन रेखा कही जाने वाली एबीएम सिकटी पथ के बकरा नदी पर स्थित रानीपुल घाट पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य बंद है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की […]

रानी पुल का काम एक बार फिर रुकालोगों को हो रही है परेशानी फोटो: 1-अधूरा रानी पुल प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड की जीवन रेखा कही जाने वाली एबीएम सिकटी पथ के बकरा नदी पर स्थित रानीपुल घाट पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य बंद है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण निर्माण कार्य रुक गया है. इसके कारण आम लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में आयी बाढ़ में रानी पुल बह गया था. इसके उपरांत स्थानीय प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था की गयी, जो कि आवागमन के लिए समुचित समाधान नहीं है. प्रखंड से जिला मुख्यालय तक पहुंचने में आम लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. बरसात समाप्त होने के उपरांत वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में बांस की चचरी पर लोग नदी पार करते हैं. ज्ञात हो कि विधान सभा चुनाव के समय नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा द्वारा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बीडीओ डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती द्वारा रानीपुल की समस्या से अवगत कराया गया था. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रखंड से लेकर जिला तक मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय ग्रामीण कार्य विभाग तक को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया गया. जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को तत्काल पुल का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया था. विधान सभा चुनाव के बाद कुछ दिनों के लिए कार्य प्रारंभ किया गया. संवेदक के अनुसार राशि के आवंटन नहीं होने ने कारण पुन: कार्य बंद हो गया. इस परेशानी से आम लोग आये दिन दो-चार होते हैं. इस पुल के ठप हो जाने के कारण लोगों का बरदाहा बाजार आना-जाना भी दूभर हो गया है. इसके कारण बरदाहा बाजार की स्थिति खराब होती जा रही है. लोगों को आम जीवन में उपभोग होने वाली वस्तुएं महंगे दामों में खरीदने को मजबूर होना पड़ा रहा है. केशव गुप्ता, जहांगीर आलम, मोहन सिंह, दयानंद मंडल सहित अनेकों लोगों ने तत्काल रानी पुल का कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है, जिससे आम लोगों को कठिनाई से निजात मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें