जिला स्थापना की तैयारी अंतिम चरण मेंकार्यक्रमों की रहेगी धूम फोटो 12 केएसएन 1 मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम का निरीक्षण करते डीएम पंकज दीखित व पदाधिकारी.प्रतिनिधि, किशनगंजकिशनगंज जिले के 26वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने को ले प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. समारोह की तैयारी को ले सभी विभागों के पदाधिकारी एड़ी चोटी एक किए हुए हैं. 14 जनवरी 1990 को किशनगंज को जिला का दर्जा मिला था. रजत जयंती में कोई कमी नहीं रहे इसके लिए जिले के गणमान्य लोग और सभी पदाधिकारी दिन रात एक किये हुए हैं. मुख्य कार्यक्रम स्थल खगड़ा स्टेडियम में मंच सज-धज कर तैयार है. स्कूली छात्राएं स्टेडियम की दीवार पर पेटिंग के जरिये चित्र उकेर कर आकर्षक बना रही थी. इधर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित सहित दर्जनों पदाधिकारी खगड़ा स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने बन रहे मंच तथा स्टॉल का जायजा लिया. 14 जनवरी की संध्या में स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों द्वारा टाउन हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 06 से 08 बजे तक होगा. इस मौके पर एडीएम रामजी साह, सिविल सर्जन परशुराम प्रसाद,डीइओ ग्यासुद्दीन अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, भवन कार्यपालक अभियंता, एसडीओ मो शफीक आलम, डीपीआरओ मनीष कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.समारोह में कौन-कौन अतिथि लेंगे भाग जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मंत्री उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के द्वारा होना था लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के कारण वे समारोह में शिरकत नहीं कर पायेंगे. श्री दीक्षित ने बताया कि समारोह में स्थानीय सांसद मो असरारूल हक कासमी, विधायक डा मो जावेद, तौसीफ आलम, मो नौशाद आलम, मुजाहिद आलम, विधान पार्षद सह एमजीएम कालेज के निदेशक डा दिलीप कुमार जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष कमरूल होदा, नप अध्यक्षा आंची देवी जैन उपस्थित रहेंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी करेंगे.कार्यक्रम की प्रस्तावित रूप रेखातिथि®समय®आयोजन स्थल® विधा14 जनवरी – 11 बजे पूर्वा. – खगड़ा स्टेडियम में- स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ, स्वागतगान 14 जनवरी- 11 बजे पूर्वा.- खगड़ा स्टेडियम- स्मारिका विमोचन व पुरस्कार वितरण14 जनवरी- 11 बजे पूर्वा. – खगड़ा स्टेडियम – वाल पेटिंग का निरीक्षण14 जनवरी- संध्या 12:30 बजे- खगड़ा स्टेडियम- स्कूली बच्चों द्वारा रंग-बिरंगी कार्यक्रम प्रस्तुति14 जनवरी- संध्या 06 बजे- टाउन हाल- सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन, गीत, संगीत नाटिका16 जनवरी- संध्या 08 बजे- टाउन हाल- नृत्य का कार्यक्रम
BREAKING NEWS
जिला स्थापना की तैयारी अंतिम चरण में
जिला स्थापना की तैयारी अंतिम चरण मेंकार्यक्रमों की रहेगी धूम फोटो 12 केएसएन 1 मुख्य समारोह स्थल खगड़ा स्टेडियम का निरीक्षण करते डीएम पंकज दीखित व पदाधिकारी.प्रतिनिधि, किशनगंजकिशनगंज जिले के 26वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने को ले प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. समारोह की तैयारी को ले सभी विभागों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement