ओपेन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न फोटो 9 केएसएन 7, प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी. किशनगंज. सिलीगुड़ी के उत्तरबंग मारवाड़ी भवन में आयोजित की गयी प्रथम लायंस डिस्ट्रक्टि फिडे रेटेड ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में जिले के 16 खिलाडि़यों ने भाग लिया था. संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता में नेपाल एवं भूटान सहित 3 देशों के कुल 93 खिलाड़ी खेल रहे थे. जिले से वे खुद, कमल कमल कर्मकार, अमोद कुाार, चेतन दुगड़, मुकेश कुमार, अनंत मित्तल, सरस्वती कुमारी, अनिरुद्ध राज, शुभम कुमार सिंह, ऋतिक कुमार, सिद्धार्थ छोरिया, अंजुम जिया, प्रियांशु रंजन, अभिनव अग्रवाल, नमन छोरिया एवं रूद्र तिवारी इस प्रतियोगिता में सम्मिलित थे. प्रतियोगिता में कल कर्मकार ने 20वां स्थान प्राप्त किया तथा उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक ट्रॉफी तथा 3 हजार रुपये प्राप्त हुए. चेतन दुगड़ को 34 वां स्थान प्राप्त हुआ पर अंडर 13 आयु वर्ग में प्रथम स्थान अधिकार करने पर उसे ट्रॉफी के साथ 2 हजार रुपये का इनाम मिला. अनंत मित्तल को 46वां स्थान प्राप्त हुआ पर इसी आयु वर्ग में द्वितीय स्थान अधिकार करने पर उसे भी ट्रॉफी के साथ 15 सौ रुपये से पुरस्कृत किया गया. मुकेश कुमार को 41वां स्थान प्राप्त हुआ पर अनरेटेड खिलाडि़यों में द्वितीय बेहतर खिलाड़ी सिाबत होने पर उसे ट्रॉफी के साथ 15 सौ रुपये प्रदान किया गया. सरस्वती कुमारी 50वां स्थान प्राप्त कर महिलाओं में तृतीय बेहतर खिलाड़ी साबित हुई और उन्हें ट्रॉफी के साथ एक हजार रुपये पुरस्कार राशि पर कब्जा जमाया. यहां तक कि इस प्रतियोगिता में 35वां स्थान पर काबिज होकर उन्हें भी 1400-1600 रेटिंग वर्ग में तृतीय बेहतर खिलाड़ी होने पर ट्रॉफी के स ाथ एक हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया.
BREAKING NEWS
ओपेन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न
ओपेन शतरंज प्रतियोगिता संपन्न फोटो 9 केएसएन 7, प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी. किशनगंज. सिलीगुड़ी के उत्तरबंग मारवाड़ी भवन में आयोजित की गयी प्रथम लायंस डिस्ट्रक्टि फिडे रेटेड ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में जिले के 16 खिलाडि़यों ने भाग लिया था. संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने कहा कि इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement