सीमा पर अवैध वसूली करने के दौरान ग्रामीणों ने एसएसबी को खदेड़ाग्रामीणों का आक्रोश देख कर बाइक छोड़ कर भागे जवान प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घुरना थाना से सटे भारत नेपाल सीमा पर घूसकी नेपाल के समीप बुधवार को सिविल ड्रेस में व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहे एसएसबी के दो जवानों को नेपाली नागरिकों द्वारा खदेड़े जाने का मामला सामने आया है. भागते वक्त जवानों की अपाची बाइक नेपाल में ही रह गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार को अवैध वसूली के दौरान दोनों एसएसबी जवानों को घूसकी सहित आसपास के ग्रामीणों ने घेर लिया. पूछताछ के दौरान ग्रामीणों के अधिक आक्रोश को देखते हुए दोनों जवान अपनी बाइक संख्या बीआर 38 एफ -7392 छोड़ कर भाग निकले. इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़ने के लिए उनका पीछा किया, लेकिन दोनों भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गये. घटना की जानकारी मिलते ही घूसकी सशस्त्र प्रहरी ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. ग्रामीणों के अनुसार दो एसएसबी जवान सिविल ड्रेस में नेपाल क्षेत्र के अंदर घूसकी के समीप बाइक सहित अन्य वाहनों पर सवार व्यक्ति को रोक कर लगभग 15 दिनों से अवैध वसूली करते थे. धीरे-धीरे सभी ग्रामीणों को मामले की जानकारी मिली और बुधवार को वसूली के दौरान ही चारों ओर से उन्हें घेर लिया. पूछताछ करने के दौरान ही मौका पा कर दोनों बाइक छोड़ कर भाग निकले. कहते हैं सेनानायक इस संदर्भ में 56वीं बटालियन के सेनानायक नीरज चंद्र ने बताया कि सिविलियन एसएसबी एओ ऑफिस बथनाहा में महेश कुमार व पप्पू कुमार कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें पूर्व में भी कई बार शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. यदि ये दोषी पाये जायेंगे, तो इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
सीमा पर अवैध वसूली करने के दौरान ग्रामीणों ने एसएसबी को खदेड़ा
सीमा पर अवैध वसूली करने के दौरान ग्रामीणों ने एसएसबी को खदेड़ाग्रामीणों का आक्रोश देख कर बाइक छोड़ कर भागे जवान प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घुरना थाना से सटे भारत नेपाल सीमा पर घूसकी नेपाल के समीप बुधवार को सिविल ड्रेस में व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहे एसएसबी के दो जवानों को नेपाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement