जनसमस्याओं का निदान पहली प्राथमिकता: अचमितप्रखंड कार्यालय पहुंचे क्षेत्रिय विधायक फोटो:-9-प्रखंड परिसर में लोगों से बात करते विधायक प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निदान करवाना पहली प्राथमिकता है. विकास कार्यों को गति देने के साथ ही आम लोगों के मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाया जा रहा है. उक्त बातें सोमवार को क्षेत्रीय विधायक अचमीत ऋषिदेव ने प्रखंड परिसर में कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भूमि विवाद एक गहरी समस्या के रूप में सामने आ रही है. इसके लिए राजस्व विभाग के निचले स्तर से गड़बड़ी की शुरुआत होने की बात उन्होंने कही. विधायक श्री ऋषिदेव ने कहा कि जल्द ही बीडीओ, सीओ व अन्य कनीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके समुचित निदान की पहल की जायेगी. मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हो कर लौट रहे विधायक श्री ऋषिदेव अचानक प्रखंड परिसर पहुंच गये. विधायक को देखते ही मौके पर मौजूद लोग अपनी व्यथा सुनाने लगे. इस बीच विधायक ने बीडीओ व अन्य कार्यालय कर्मी से औपचारिक बातचीत की. प्रखंड परिसर में बन रहे आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का मुआयना किया. कार्यस्थल पर कुछ लोगों ने गड़बड़ी की शिकायत की. इस पर विधायक ने हर हाल में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाने का निर्देश संबंधित कर्मी को दिया. विधायक से मुलाकात करने को लेकर लोगों में उत्सुकता दिखी. विधायक भी अपनी नजदीकी का एहसास कराते हुए लोगों को परेशानी से निजात दिलाने का आश्वासन दिया. प्रखंड परिसर से निकल कर विधायक आईबी पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए विधायक ने कहा कि फिलहाल प्रत्येक पंचायत में पांच सार्वजनिक स्थलों पर चापाकल लगवाया जायेगा. उन्होंने आईबी को सुसज्जित कर इसे ज्यादा सुविधा संपन्न बनाने की बात कही. मौके पर सुनील सिंह, राजू मंडल, रितेश कुमार उर्फ सरदार जी, उमेश यादव, संजय यादव, अखिलेश यादव, डॉ पंकज देव व इसराईल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जनसमस्याओं का निदान पहली प्राथमिकता: अचमित
जनसमस्याओं का निदान पहली प्राथमिकता: अचमितप्रखंड कार्यालय पहुंचे क्षेत्रिय विधायक फोटो:-9-प्रखंड परिसर में लोगों से बात करते विधायक प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निदान करवाना पहली प्राथमिकता है. विकास कार्यों को गति देने के साथ ही आम लोगों के मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाया जा रहा है. उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement