20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से धोखाधड़ी मामले में 28 पर प्राथमिकी

बैंक से धोखाधड़ी मामले में 28 पर प्राथमिकी प्रतिनिधि, पलासी पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक प्रभात रंजन ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के कुल 28 लोगों के विरुद्ध बैंक से धोखाधड़ी के मामले को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. मिली जानकारी मुताबिक इन 28 लोगों ने केसीसी […]

बैंक से धोखाधड़ी मामले में 28 पर प्राथमिकी प्रतिनिधि, पलासी पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक प्रभात रंजन ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के कुल 28 लोगों के विरुद्ध बैंक से धोखाधड़ी के मामले को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. मिली जानकारी मुताबिक इन 28 लोगों ने केसीसी तथा एचबीएल ऋण के तहत कुल 66.69 लाख रुपये का ऋण प्राप्त किया. जिसका कुल ब्याज अब तक 104.06 लाख रुपये हो चुका है. उक्त मामले को लेकर शाखा प्रबंधक श्री रंजन ने पलासी थाना में 28 लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें मो तोफिक आलम, मो असलम, आजाद आलम चहटपुर, मदन लाल मंडल, मुश्ताक, मो सज्जाद, मो यासीन, मो रईस, मो सुलेमान,मो कलामुद्दीन, मो हसन डेहटी, धर्मानंद मंडल धनतोला, लक्ष्मी प्रसाद हसनपुर, गयानंद मंडल कोढ़ैली, तबरेज आलम, मंजूर आलम, सोएब आलम, मो जमाल डेहटी, सिद्वियानंद विश्वास, हितापाल मंडल, मरचेनिंया देवी, मीरा देवी, सुहमिया, वीणा देवी कोढ़ैली, विद्यानंद मंडल, झुबरी मंडल, शांति देवी डकैता, रमसु देवी गोपालनगर को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दर्ज मामले में शाखा प्रबंधक श्री रंजन ने बताया है कि उक्त लोगों द्वारा बैंक को ऋण के नाम पर दी गयी. प्राप्त कुल नौ लगान रसीद की जांच संबंधित राजस्व कर्मचारी से जांच कराया गया. जांचोपरांत पाया गया कि थाना संख्या, खाता संख्या, जमाबंदी संख्या व रकबा तथा जमाबंदी का नाम गलत पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें