10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2015 में लूट, हत्या व दुष्कर्म की घटनाओं में इजाफा

वर्ष 2015 में लूट, हत्या व दुष्कर्म की घटनाओं में इजाफा पुलिस की सफलता-असफलता के बीच गुजरा वर्ष 2015 प्रतिनिधि, अररिया खट्टे-मीठे के साथ-साथ हत्या, लूट डकैती, चोरी की घटनाओं के साथ वर्ष 2015 बीतने को है. कुर्साकांटा के मेंहदीपुर गांव में पति-पत्नी ने मिल कर दयानंद साह की हत्या कर दिया. अवैध रिश्ते को […]

वर्ष 2015 में लूट, हत्या व दुष्कर्म की घटनाओं में इजाफा पुलिस की सफलता-असफलता के बीच गुजरा वर्ष 2015 प्रतिनिधि, अररिया खट्टे-मीठे के साथ-साथ हत्या, लूट डकैती, चोरी की घटनाओं के साथ वर्ष 2015 बीतने को है. कुर्साकांटा के मेंहदीपुर गांव में पति-पत्नी ने मिल कर दयानंद साह की हत्या कर दिया. अवैध रिश्ते को ले घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी. दयानंद साह के शव को कई टुकड़ों में काट कर नदी में फेंक दिया था. टुकड़ों में बंटे शव को पुलिस ने बरामद किया. पत्नी-पत्नी जेल में है. इस तरह की घटना समाज को हिला कर रख दिया व याद दिला गया रिटायर्ड फौजी सुगानंद झा की हत्या. जब सहोदर भाई ने ही सुगानंद झा व उसकी पत्नी की हत्या बथनाहा में कर दिया था. शव जोकीहाट थाना क्षेत्र के बकरा नदी से बरामद किया गया था. आरोपी जेल में है. इंसान वन्य जीवों के प्रति कितना क्रूर हो सकता है. यह नजारा बैरगाछी में सामने आया था. तेंदुआ की गोली मार कर हत्या के बाद उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिये गये थे. किसने गोली मारी तेंदुआ को, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया. खैर अब जरा आपराधिक आंकड़ों पर गौर करें. वर्ष 2014 में जहां हत्या के 53 मामले सामने आये. वहीं वर्ष 2015 के नवंबर माह तक हत्या के 56 मामले सामने आये. बीते वर्ष 2014 में डकैती के जहां 16 मामले प्रतिवेदित हुए वहीं इस वर्ष नवंबर माह तक डकैती के चार मामले सामने आये. डकैती के मामले में इस वर्ष कमी आयी पर लूट के मामले में पिछले साल की अपेक्षा इस साल इजाफा हुआ. बीते वर्ष लूट के 28 मामले सामने आये. जबकि नवंबर 2015 तक लूट के 39 मामले प्रतिवेदित हुए. गृहभेदन में मामला बराबर रहा. तो चोरी के मामले में 2014 के 308 कि जगह नवंबर 2015 तक 208 मामले दर्ज किये गये. वर्ष 2014 में अपहरण के 86 तो 2015 के नवंबर माह तक 62 मामले सामने आये. फिरौती को ले अपहरण का एक भी मामला सामने नहीं आया. हालांकि बलात्कार के मामले वर्ष 2014 के इस वर्ष नवंबर माह तक ज्यादा सामने आया. वर्ष 2014 में 34 तो 2015 में 45 मामले प्रतिवेदित हुए. बहरहाल सफलता-असफलता के बीच वर्ष 2015 बीतने को है. कुछ मामलों में पुलिस को भी मिली सफलताऐसा नहीं कि लूट, हत्या, डकैती का उद्भेदन नहीं हो पाया. दर्जन से अधिक कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. कुख्यात राठौर बंधु सलाखों के पीछे है. तो जोकीहाट में गोली मार कर घायल कर लूट गिरोह का सदस्य सलाखों के पीछे डाला गया. चोरी गयी दर्जनों बाइक भी पुलिस ने बरामद कर अपने खाते में सफलता दर्ज करायी. चार पहिया वाहन से सड़क लूट करने वाला गिरोह का उद्भेदन हुआ. वाहन अब भी नगर थाना मंे जब्त है. गैड़ा पंचायत के अपहृत उपमुखिया की 16 घंटे में बरामदगी के साथ आधा दर्जन अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी, वाहन जब्ती पुलिस प्रशासन के लिए थोड़ा सम्मान दे गया. लेकिन साजिशकर्ता मुखिया पति-पुत्र की गिरफ्तारी अब भी पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. 2015 हत्या डकैती लूट गृहभेदन चोरी अपहरण रेप जनवरी 2 0 2 2 22 6 1फरवरी 5 0 3 1 11 7 2मार्च 1 0 0 2 21 6 3अप्रैल 2 1 2 0 12 9 7मई 3 1 7 4 13 4 6जून 1 1 4 3 15 6 9जुलाई 6 0 4 1 11 3 3अगस्त 9 0 3 8 31 2 3सितंबर 11 0 7 12 17 5 3अक्तूबर 9 0 2 8 23 9 5नवंबर 7 1 5 7 25 5 3टोटल 56 4 39 48 201 62 45

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें