22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम के भजनों पर झूम श्रद्धालु

श्याम के भजनों पर झूम श्रद्धालु फोटो 21 केएसएन 18,19भजन प्रस्तुत करते कलाकार व नृत्य करते उपस्थित श्रद्धालु.-धूमधाम से मनाया गया श्याम महोत्सव प्रतिनिधि, ठाकुरगंजभक्ति व समर्पण का प्रतीक चतुर्थ श्याम महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया. स्थानीय नारायणी मंदिर में दूसरे प्रदेश से आये कलाकारों के प्रभु के जीवन पर आधारित भक्ति गीत से […]

श्याम के भजनों पर झूम श्रद्धालु फोटो 21 केएसएन 18,19भजन प्रस्तुत करते कलाकार व नृत्य करते उपस्थित श्रद्धालु.-धूमधाम से मनाया गया श्याम महोत्सव प्रतिनिधि, ठाकुरगंजभक्ति व समर्पण का प्रतीक चतुर्थ श्याम महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया. स्थानीय नारायणी मंदिर में दूसरे प्रदेश से आये कलाकारों के प्रभु के जीवन पर आधारित भक्ति गीत से मौजूद भक्त भाव विभोर हो गये. इस दौरान मुंबई एवं कोलकाता से आये कलाकारों ने संगीत का जो समा बांधा उसमें देर रात तक भक्त झुमते रहे. चाहे मुंबई के मनीष भट्ट द्वारा ‘दिल पे श्याम लिखा है, जब वक्त बुरा है तो किस्मत भी इंकार करती है कि बोल हो’ या ‘आज के तेज भागमभाग वाली जिंदगी पर हु-ब-हू उतरती गीत के बोल दुनिया में सब कनेक्शन वाई-फाई हो गया बच्चे बूढ़े सब हाई-फाई हो गया. काफी सराहा गया. कोलकाता के कलाकार रोहित शर्मा जिम्मी द्वारा गाये गये ‘तुम्हारे शरण मिल गयी सांवरे तुम्हारी कसम जिंदगी मिल गयी’ के बोल रहे हो या ये दुनिया रहने न रहे श्याम मेरे संग रहना के बोल श्रद्धालु झुमते रहे. देर रात तक चले इस कार्यक्रम में कलाकारों के हर गीत पर लोग नाचने को मजबूर हुए. इसके पूर्व खाटू वाले श्याम का भव्य दरबार में लोगों ने अपने सिर झुकाये. कोलकाता के कलाकारों द्वारा सजाये गये दरबार आकर्षण का केंद्र रहा. बड़ी संख्या में नेपाल, बंगाल के सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, सोनापुर, रामपुर, इस्लामपुर, दालकोला, किशनगंज, बहादुरगंज, विशनपुर से आये श्रद्धालुओं ने अलौकिक शृंगार के दर्शन के बाद भंडारा का भी आनंद लिया. इस दौरान एसडीपीओ कामिनी वाला आयकर आयुक्त प्रकाश चंद्र झा, बीडीओ गनौर पासवान, सीओ मो इस्माइल, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल के अलावा किशनगंज के ललित मित्तल, गोविंद बिहानी, कमल मित्तल, विशनपुर के कमल अग्रवाल आदि ने महोत्सव का आनंद लिया. इस दौरान देवकी अग्रवाल, राधुमोर बबलू अग्रवाल, गणेश, निरंजन, चंदू माहेश्वरी, संतोष मालचंदका, आशीष केजरीवाल, मनीष गाड़ोदिया, मनोज चौधरी, मंजीत, कोशल, बिट्टू, घनश्याम गाड़ोदिया, कमल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें