10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 20, अररिया की खबरें. विशेष शिविर में 309 लाभुकों के बीच पासबुक वितरित

फाईल 20, अररिया की खबरें. विशेष शिविर में 309 लाभुकों के बीच पासबुक वितरित फोटो:13- पासबुक वितरित करते मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय नगर परिषद के सभा भवन में शनिवार को नप प्रशासन के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन कर समेकित मलिन बस्ती आवास योजना के तृतीय व अंतिम किस्त के राशि 42,600 रुपये का […]

फाईल 20, अररिया की खबरें. विशेष शिविर में 309 लाभुकों के बीच पासबुक वितरित फोटो:13- पासबुक वितरित करते मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय नगर परिषद के सभा भवन में शनिवार को नप प्रशासन के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन कर समेकित मलिन बस्ती आवास योजना के तृतीय व अंतिम किस्त के राशि 42,600 रुपये का भुगतान पासबुक के माध्यम से वितरित किया गया. पासबुक वितरण समारोह में नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, उप मुख्य पार्षद शाद अहमद, वार्ड पार्षद वीणा देवी, पीएमयू के सहायक अभियंता सौरभ कुमार, कनीय अभियंता रविशंकर सिंह, मुरारी कुमार सहित अन्य मौजूद थे. पासबुक वितरण समारोह के दौरान नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि नप क्षेत्र में समेकित मलिन बस्ती आवास योजना में कुल 870 लाभुकों का चयन हुआ था जिसमें 21 करोड़ 52 लाख 81 हजार रुपये आवंटित हुआ. अभी उसमें से 390 लाभुकों को तृतीय व अंतिम किस्त का भुगतान हो रहा है. शेष लाभुकों में से किसी का प्रथम तो किसी का द्वितीय किस्त का भुगतान मकान बनाने की प्रगति में एक लाभुक को दो लाख 13 हजार रुपये सरकार दे रही है. उन्होंने राशि प्राप्त कर मकान बनाने में कोताही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बातंे कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें