चौकीदार के भरोसे बैंकों की सुरक्षा प्रतिनिधि, पौआखालीआये दिन बैंकों में हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद भी पौआखाली एलआरपी चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया डुमरिया शाखा बाजार फुलबाड़ी स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एवं सुखानी थाना क्षेत्र के कादोगांव बाजार स्थित एसबीआई की सुरक्षा महज दो चार चौकीदारों के भरोसे हो रही है. बैंकों की सुरक्षा को लेकर बैंक प्रबंधकों का रवैया बिल्कुल संवेदनहीन दिख रहा है. किसी भी बैंक परिसर में सशस्त्र बल की तैनाती नहीं की जा रही है. थाना के चौकीदार किसी तरह दिन भर बैंकों की चौकीदारी करने को विवश है. ऐसे में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न खड़ा होना लाजिमी नहीं तो और क्या है? हाल के दिनों में पौआखाली थाना के निकट मुख्य पथ के किनारे खुलने वाले बंधन बैंक शाखा में बिना चौकीदार के ही काम काज चलाया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से थानों से बैंकों की पहरेदारी में चौकीदारों को नियुक्ति की गयी है. बैंकों में निजी गार्ड बहाल नहींबैंकों में सुरक्षा के मद्देनजर निजी गार्ड की व्यवस्था नहीं है.जिस कारण बैकों की सुरक्षा पर खतरा लगातार बना रहता है. सशस्त्र बलों की नहीं हो रही मांगपुलिस प्रशासन के मुताबिक बैंक प्रबंधकों द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सशस्त्र बलों की मांग पुलिस से नहीं की गयी है. जब पैसों की खेप लाने ले जाना होती है तब सुरक्षा बल की मांग करते है.सशस्त्र बलों की कमीबैंकों में थानों से सशस्त्र बलों की पूर्व में तैनाती होती थी किंतु अब मात्र एक सेक्शन फोर्स के कारण सशस्त्र बल मुहैया कराना थानों के लिए संभव नहीं है. बैंकों में लगे है सीसीटी कैमरेसभी बैंकों में आपराधिक वारदातों पर खुफिया नजर रखने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे लगे है. लेकिन किसी भी वारदात को रोकने के लिए फोर्स की तैनाती आवश्यक है. बैंक परिसरों में रहता है भीड़बैंक परिसरों में अनावश्यक भीड़ रहती है. कादोगांव एसबीआई शाखा परिसर में लगे एटीएम सेवा में उपभोक्ताओं के सुरक्षा को लेकर नहीं रहता है एक भी सुरक्षा गार्ड.क्या कहते है बैंक अधिकारी सेंट्रल बैंक डुमरिया शाखा के मैनेजर का कहना है कि बैंक में निजी गार्ड की बहाली का प्रावधान नहीं है. पर्मानेंट पुलिस गार्ड के लिए यह शाखा नियम एवं शर्तों को पूरा नहीं कर पा रही है.क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी थानाध्यक्ष महफूज आलम व मुकेश कुमार मंडल ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थिति सशस्त्र बलों की पर्याप्त कमी के बावजूद बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकस रहती है.
BREAKING NEWS
चौकीदार के भरोसे बैंकों की सुरक्षा
चौकीदार के भरोसे बैंकों की सुरक्षा प्रतिनिधि, पौआखालीआये दिन बैंकों में हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद भी पौआखाली एलआरपी चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया डुमरिया शाखा बाजार फुलबाड़ी स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एवं सुखानी थाना क्षेत्र के कादोगांव बाजार स्थित एसबीआई की सुरक्षा महज दो चार चौकीदारों के भरोसे हो रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement