10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखानी व जियापोखर थाना क्षेत्र बना तस्करों का चारागाह

सुखानी व जियापोखर थाना क्षेत्र बना तस्करों का चारागाह प्रतिनिधि पौआखाली(किशनगंज)किशनगंज जिले में खास कर सीमावर्ती थाना सुखानी, जियापोखर इन दिनों पेट्रोल एवं डीजल तस्करों का सुरक्षित अड्डा बना हुआ है. इन थाना क्षेत्रों में पुलिस की भूमिका पड़ भी सवाल खड़े किये जा रहे है कि रोजाना सुखानी थाना क्षेत्र के भेलागुड़ी पेट्रोल पंप […]

सुखानी व जियापोखर थाना क्षेत्र बना तस्करों का चारागाह प्रतिनिधि पौआखाली(किशनगंज)किशनगंज जिले में खास कर सीमावर्ती थाना सुखानी, जियापोखर इन दिनों पेट्रोल एवं डीजल तस्करों का सुरक्षित अड्डा बना हुआ है. इन थाना क्षेत्रों में पुलिस की भूमिका पड़ भी सवाल खड़े किये जा रहे है कि रोजाना सुखानी थाना क्षेत्र के भेलागुड़ी पेट्रोल पंप से हजारों लीटर तेल सीमावर्ती गांवों के लोग बड़े बड़े ड्रामों के जरिये खुलेआम सीमा पार नेपाल के हाट बाजारों में वहां के धंधेबाजों के हाथों बेच रहे है. जिस पर पुलिस आज तक एक भी कार्रवाई नहीं की है. आखिर क्यों.नियमों की उड़ रही धज्जियां भेलागुड़ी पेट्रोल पंप में तेल के गोरख धंधेबाजों द्वारा बगैर रसीद के ही सैकड़ों लीटर तेल ड्रामों में भर कर ले जा रहे है. जिसकी चेकिंग पुलिस को करनी चाहिए. दोपहिया वाहनों का हो रहा प्रयोगइस धंधे में दोनों ही मुल्कों की दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल हो रहा है. जिनके कागजातों की जांच पुलिस नहीं करती है. यहां से होती है तस्करीसुखानी थाना क्षेत्र एवं जियापोखर थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर अंतर्राष्ट्रीय पिलर संख्या 118, 119, 121, 122 होकर हो रही है खुलेआम तेलों की तस्करीइन गांवों में तस्करों की पैनी नजरकिसी भी तरह का तस्करी हो भारत नेपाल सीमा पर बसे गांव गिल्हाबाड़ी, सुड़ीभीट्टा, कद्दूभीट्टा, जोरबाड़ी, भेंडरानी, बाड़ी जमीन ऐसे गांव है जहां से तस्कर भोले भाले मासूम लोगों को पैसों का लालच देकर इस धंधे को परवान देता है.एसएसबी की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप आये दिन एसएसबी जवानों द्वारा सीमा क्षेत्र से भारी मात्रा में पेट्रोलियम पदार्थों की जब्ती के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया. एसएसबी द्वारा सख्ती बरतते ही तस्करों पर नकेल कसने के उद्देश्य से दो एसएसबी जवान तस्करों का पीछा करते नेपाल के केचना गांव पहुंच गया. जिसे तस्करों ने बंधक बना लिया. बाद में एक पदाधिकारी और 10 जवान उसे छुड़ाने पहुंचे तो उन्हें भी बंधक बना लिया था. इस घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों के खिलाफ एसएसबी जवानों ने अभियान चला रखा है.क्या कहते है एसपी एसपी राजीव रंजन ने सुखानी थाना क्षेत्र होकर तेल पदार्थों की तस्करी पर पुलिस पदाधिकारियों को सख्त जांच का निर्देश देने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों के लगातार तस्करी पड़ चिंता जाहिर करते हुए इस पर रोक लगाने को लेकर सकारात्मक कदम उठाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें