शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद आवश्यक : नादिर फोटो 1 केएसएन 18खिलाड़ी से परिचय प्राप्त करते प्रखंड प्रमुख नादिर आलम व अन्य प्रतिनिधि दिघलबैंक(किशनगंज)एसटी स्टार युवा क्लब रामपुर कॉलोनी हरूवाडांगा की ओर से आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख नादिर आलम एवं मुखिया राम प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस दौरान प्रमुख श्री आलम ने कहा कि टीवी व इंटरनेट के आगे युवाओं की रूचि खेलकूद से कम सी होती जा रही है. खेलकूद हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है. इस लिए हमें खेलों के प्रति रूचि रखनी चाहिए. उन्होंने सभी खिलाडि़यों का परिचय लिया और सभी का उत्साह वर्धन किया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में फूटबॉल खेल को आदिवासी समुदाय ही जीवित रखे है. सरकार को चाहिए कि इस खेल को और प्रबल बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए तथा इस प्रखंड में प्ले ग्राउंड का निर्माण किया जाये. इस टूर्नामेंट के आयोजन सह क्लब अध्यक्ष मंगल टूडू ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लिया है. जिसमें से कुछ टीम नेपाल से भी आया है. इस अवसर पर उप सरपंच पवन कुमार राय, पथारू लाल गणेश, ताला बाबू मुर्मू, पगान सुरेन, पंगण टुडू, मोहन टुडू, संतराम हेंब्रम, दिलीप हेंब्रम, सुनी राम हांसदा के साथ सैकड़ों दर्शक थे.
BREAKING NEWS
शक्षिा के साथ-साथ खेलकूद आवश्यक : नादिर
शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद आवश्यक : नादिर फोटो 1 केएसएन 18खिलाड़ी से परिचय प्राप्त करते प्रखंड प्रमुख नादिर आलम व अन्य प्रतिनिधि दिघलबैंक(किशनगंज)एसटी स्टार युवा क्लब रामपुर कॉलोनी हरूवाडांगा की ओर से आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख नादिर आलम एवं मुखिया राम प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement