19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ायी युवक-युवती

अररिया : शहर के ओमनगर में शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब एक युवक-युवती को मुहल्ला वासियों ने जम कर धुन दिया. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मुहल्ला वासियों के आक्रोश से बचाते हुए दोनों को थाना ले आया. जानकारी अनुसार कोल्ड स्टोरेज के ठीक दक्षिण बौंसी थाना के क्षेत्र के […]

अररिया : शहर के ओमनगर में शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब एक युवक-युवती को मुहल्ला वासियों ने जम कर धुन दिया.

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मुहल्ला वासियों के आक्रोश से बचाते हुए दोनों को थाना ले आया. जानकारी अनुसार कोल्ड स्टोरेज के ठीक दक्षिण बौंसी थाना के क्षेत्र के देवस्थल गांव का बीए पार्ट टू का एक छात्र भाड़े के एक मकान में रहता है. उसके ठीक बगल वाले कमरे में पलासी की एक युवती भी रहती है. दोनों अलग-अलग समुदाय के बताये जाते हैं.

युवक-युवती का कहना था कि पड़ोस की एक लड़की, युवक के मोबाइल पर हमेशा मैसेज करती थी. इसकी शिकायत करने पर मैसेज करने वाली युवती के परिजन गोलबंद हो कर गलत आचरण का आरोप लगाते हुए दोनों की पिटाई कर दी. पुलिस अगर नहीं पहुंचती तो आक्रोशित लोग जान मार देते.

नाम नहीं छापने की शर्त पर दर्जनों मुहल्लावासियों का कहना था कि युवती दूसरे समुदाय की है. रोज ब रोज नये-नये युवकों को यहां लाती है. वार्ड वासी निगेहबानी कर रहे थे. मौके पर दोनों आपत्तिजनक स्थित में पकड़े गये. समाज पर इसका बुरा असर न पड़े इसी आक्रोश में लोगों ने दोनों की पिटाई की है.

इधर नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड वासियों की ओर से किसी ने आवेदन नहीं दिया है. युवक-युवती चोटिल है. इसकी मेडिकल जांच करायी जायेगी. फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें