19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापनबालयोगी आशीष आनंद का प्रवचन सुनने पहुंचे सैकड़ों भक्त फोटो:9-प्रवचन देते बालयोगीफोटो:10-प्रवचन में उमड़ी सत्संगियों की भीड़ प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पलासी अंतर्गत सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में दो दिनों से चल रहे भव्य संत मत सत्संग का समापन बुधवार को हो गया. इस मौके पर प्रवचन दे रहे 12 […]

दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापनबालयोगी आशीष आनंद का प्रवचन सुनने पहुंचे सैकड़ों भक्त फोटो:9-प्रवचन देते बालयोगीफोटो:10-प्रवचन में उमड़ी सत्संगियों की भीड़ प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पलासी अंतर्गत सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में दो दिनों से चल रहे भव्य संत मत सत्संग का समापन बुधवार को हो गया. इस मौके पर प्रवचन दे रहे 12 वर्षीय बालयोगी आशीष आनंद जी महाराज ने मनुष्य जीवन के महत्व के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी मनुष्य किसी काम को करने से लिए तन-मन-धन से लग जाये तो उसे सफलता जरूर मिलती है. जबकि पशु कितना भी बलवान होता है लेकिन उसे बुद्धि नहीं होती है. प्रवचन के दौरान अपने जीवन पर भी प्रकाश डाला. मालूम हो कि बालयोगी का प्रवचन सुनने के लिए पलासी, चकरदाहा, डुमरिया, खाब्दह, रेवाही, देवीगंज, दरभाहीगंज सहित दर्जनों गांवों से सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष ने उसके प्रवचन को सुना व ज्ञान प्राप्त किया. जबकि दो दिवसीय संतमत सत्संग को सफल बनाने के लिए मुखिया मनोज कुमार मंडल, डॉ ओमप्रकाश मंडल, मनोज मेडिकल, शिवशंकर मंडल, चंदन मंडल, अशोक मंडल, राजेश निराला, सनोज कुमार, रामानंद सागर, संजीव भास्कर सहित दर्जनों ग्रामीण सक्रिय दिखे. कमेटी द्वारा दो दिनों तक अनवरत भंडारा का भी व्यवस्था किया गया, जहां सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें