पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ
दिघलबैंक : रविवार को टप्पू चौक पर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख नादिर आलम, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा एनामुल हक, सीडीपीओ सरिता कुमारी, उपप्रमुख शिव नारायण गणेश ने बच्चों को दवा पिला कर किया. प्रखंड श्री आलम ने कहा कि पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाना अनिवार्य है.
बिना किसी भेदभाव के बच्चों को पोलियो का दवा पिलाये और बच्चों को अपंग होने से बचाये. वहीं बीएमसी प्रगिया सिंह ने बताया कि अगले पांच दिनों तक चलने वाले इस पोलियो कार्यक्रम में कुल 123 टीम तैयार किया गया है.