8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से दो दर्जन घर जले

पलासी : प्रखंड क्षेत्र के चहटपुर पंचायत अंतर्गत कबैया गांव में गुरुवार की दोपहर में खाना बनाने के क्रम में उठी आग की चिनगारी देखते ही देखते डेढ़ दर्जन परिवारों के 22 घर जल गये. इस घटना में लगभग 10 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीड़ितों में मो अली हसन, गुफरान, सुफियान, […]

पलासी : प्रखंड क्षेत्र के चहटपुर पंचायत अंतर्गत कबैया गांव में गुरुवार की दोपहर में खाना बनाने के क्रम में उठी आग की चिनगारी देखते ही देखते डेढ़ दर्जन परिवारों के 22 घर जल गये.

इस घटना में लगभग 10 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीड़ितों में मो अली हसन, गुफरान, सुफियान, गालिफ, मसोमात जैगुन, असलम, वाजुद्दीन, कमाल, परवेज, अफसाना, गुलेसा, अकलीम, सकलीम, रहीम, मोसीम, शाहिद, खुर्शीद, जुम्मन शामिल हैं.

जानकारी अनुसार आग अली हसन के घर से उठी. देखते ही देखते सभी के घरों में पकड़ लिया व लगभग दो दर्जन घर जल गये. अगलगी में घरेलू उपयोग में आने वाली सामग्री सहित कपड़ा, अनाज, वर्तन, फर्नीचर आदि जल कर राख हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा इस अगलगी में लगभग 10 लाख संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

अगलगी की सूचना पर स्थानीय प्रशासन व हल्का कर्मचारी शंकर राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर अगलगी में पीड़ित परिवारों की सूची बनाने में जुट गया है.

इस क्रम में स्थानीय पंचायत के

मुखिया शोयब आलम ने घटना स्थल पर पहुंच कर अगलगी के पीड़ित परिवारों के बीच ढांढ़स बंधाया. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मिल कर अविलंब पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें