19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएस के आठ बच्चे राष्ट्रपति सम्मान के लिए चयनित

जेपीएस के आठ बच्चे राष्ट्रपति सम्मान के लिए चयनित फोटो:5-राष्ट्रपति सम्मान के लिए चयनित स्काउट एंड गाइड. प्रतिनिधि, जोगबनीबाल दिवस के अवसर पर जेनिथ पब्लिक स्कूल के स्काउट एंड गाइड के आठ बच्चों को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की तरफ से राष्ट्रपति सम्मान के लिए चुना गया. जेनिथ पब्लिक स्कूल के आठ बच्चों को बाल […]

जेपीएस के आठ बच्चे राष्ट्रपति सम्मान के लिए चयनित फोटो:5-राष्ट्रपति सम्मान के लिए चयनित स्काउट एंड गाइड. प्रतिनिधि, जोगबनीबाल दिवस के अवसर पर जेनिथ पब्लिक स्कूल के स्काउट एंड गाइड के आठ बच्चों को हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की तरफ से राष्ट्रपति सम्मान के लिए चुना गया. जेनिथ पब्लिक स्कूल के आठ बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति सम्मान मिला जिनका चयन हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ओर से किया गया था. इस आशय की जानकारी देते हुए स्कूल की प्राचार्या कविता खान ने कहा कि स्कूल के आठ बच्चों का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ था जिन्हें बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय भवन में पुरस्कार दिया गया. उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने न सिर्फ अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है. स्कूल के संरक्षक खुर्शिद खान प्रभात खबर से बातचीत कर कहा कि यह पूरे जिले के लिए सम्मान की बात है. उन्हें गर्व है अपने स्कूल के बच्चों पर. उन्होंने कहा कि वे इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों के नाम क्रमश: कैफ खान, अभय सिंह, मानव शर्मा, फरहान खान, शिवाशीष, अमन, मोहसिन व राकेश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें